14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्षी दल एकजुट हुए धारा 144 के खिलाफ, कहा- भाजपा नेता कर रहे इसका उल्लंघन

Highlights कांग्रेस, सपा और रालोद के कार्यकर्ता धरने पर बैठे 20 दिसंबर से मेरठ जनपद में लगी हुई धारा 144 राज्यपाल के नाम ज्ञापन में धारा 144 हटाने की मांग  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। सीएए के विरोध में हुई हिंसा के बाद जिले में लागू हुई धारा 144 को केंद्र और प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति बताते हुए विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस, सपा और रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में धरना देते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: पतंग कटने पर हुए विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, युवक की मौत, दो घायल

20 दिसंबर को सीएए के विरोध में जिले में हुई भारी हिंसा के बाद से लगातार धारा 144 लागू है। इसी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार मनजीत सिंह कोछड़ और रालोद के जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में तीनों दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना दिया। तीनों दलों के नेताओं ने जिले में लागू धारा 144 को भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रिटिश हुकूमत की तरह हिटलरशाही दिखाते हुए धारा 144 लागू करके केंद्र और प्रदेश सरकार विपक्षी दलों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। एक तरफ जहां अन्य दलों के नेताओं को धारा 144 का हवाला देकर एक कमरे तक में एकत्र नहीं होने दिया जा रहा।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: छुट्टी पर गांव आए मंत्री के गनर की गोली मारकर हत्या, जंगल में पड़ा मिला शव

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता इसी कानून का उल्लंघन करके जिले में रैलियां कर रहे हैं। तीनों दलों के नेताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में जिले से धारा 144 तत्काल हटाए जाने की मांग की। इसी के साथ चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ मनमानी का प्रयास किया तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।