
Murder
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद कार सवार कांस्टेबल (police constable ) ने ई-रिक्शा चालक ( E rickshaw driver ) को गोली ( Goli ) मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद से कांस्टेबल फरार है।
मेरठ की श्यामनगर मुंशी जोगी वाली गली नंबर दो में रहने वाला 25 वर्षीय शादाब ई-रिक्शा चलाता है। शादाब के मुताबिक सोमवार की दोपहर वह नूरनगर से लाई गई सवारियों को भूमिया के पुल पर उतार रहा था। इसी दौरान कार सवार एक कांस्टेबल ( constable ) ने रिक्शा हटाने की बात कहते हुए उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। सरेआम मारपीट का शादाब ने विराेध किया और कांस्टेबल से भिड़ गया। आराेप है कि, इससे गुस्साए कांस्टेबल ने अपनी पिस्टल से शादाब काे गाेली मार दी।
गाेली शादाब के पेट में लगी और वह माैके पर ही गिर गया। इसके बाद कांस्टेबल कार लेकर फरार हाे गया। पुलिस ने घायल काे अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी के बाद सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ल सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल शादाब से घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ल ने एक बताया कि कार सवार एक युवक ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारी है यह बात सामने आ रही है। कार सवार काैन था इसकी जांच की जा रही है। जल्द उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
Updated on:
29 Jun 2020 11:28 pm
Published on:
29 Jun 2020 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
