5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी रंजिश में सिपाही के भाई की गोली मारकर हत्या, पिस्टल और खोखा बरामद

मेरठ में प्रधानी चुनाव की रंजिश में सिपाही के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी पिस्टल घटनास्थल पर ही फेककर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 08, 2022

चुनावी रंजिश में सिपाही के भाई की गोली मारकर हत्या, पिस्टल और खोखा बरामद

सिपाही के भाई की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी।

जनपद के इंचौली थाना क्षेत्र के गांव तोहफापुर में पुरानी रंजिश के कारण सिपाही के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। हत्या की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


माना जा रहा है कि हत्या पंचायत चुनाव की दुश्मनी की अदावत में की गई है। बताया जा रहा है कि ये खूनी अदावत 20 साल से चली आ रही है। इसमें अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है।

घर के बाहर लगाई आवाज और सिर से सटाकर मारी गोली

घटना देर रात्रि की है। मेघराज यादव के खानदान में शादी थी। मेहमानों के रुकने का इंतजाम मेघराज ने अपने घर में किया था। रात्रि में घर के बाहर एक बाहर एक कार रुकी। उसमें से कुछ लोग उतरे, उन्होंने घर की चौखट पर खड़े होकर मेघराज को आवाज दी।


यह भी पढ़ें : IPS के पैतृक आवास पर बिहार विजिलेंस का छापा, परिजनों से पूछताछ

गोलियों की आवाज़ों का पता नहीं
मेघराज ने समझा कोई मेहमान है और उसने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही बदमाश ने मेघराज के सिर पर पिस्टल लगाकर गोली मार दी। सिर में 3 गोली मारी गई। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय बारात की चढ़त में आतिशबाजी हो रही थी। जिस कारण गोलियों की आवाज़ों का पता नहीं चल सका।


यह भी पढ़ें : मेरठ में आबकारी विभाग का लिपिक पांच हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

परिजनों में कोहराम
मेघराज की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना इंचोली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से एक पिस्टल और दो खोखे बरामद किए। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया, घटना को पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया। 7 साल पहले ग्राम प्रधान की रंजिश में गांव के ही गुड्डन की हत्या हुई थी। जिसमें मृतक का छोटा भाई प्रधान आनंद जेल में है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।