23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona के खौफ के साथ बेबसी भी…चार लोग नहीं मिले तो शव को रिक्शे में लादकर ले गए कब्रिस्तान

Highlights लिसाड़ी गेट के कमेला रोड क्षेत्र का वीडियो आया सामने संक्रमण से मौत के बाद चार लोग भी नहीं दे पा रहे कंधा एसपी सिटी ने कहा- इस मामले की करवाई जाएगी जांच

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना वायरस (Corona Virus) का खौफ कहें या इसे मरने वाली बदकिस्मती कि मरने के बाद उसको चार कंधे भी नसीब नहीं हुए। अपने रिश्तेदार ही उसको हाथ लगाने से कतराते रहे। जब शव (Deadbody) को कंधा देने कोई आगे नहीं आया तो परिजन उसको रिक्शा में लादकर कब्रिस्तान (Cemetery) के लिए लेकर चल दिए। जिन लोगों ने भी शव को रिक्शा में देखा उसी ने हाथ जोड़कर ऊपर वाले से उसकी जन्नत बक्श की दुआ मांगी। दरअसल, रिक्शा में एक बुजुर्ग के शव को रिक्शा में कब्रिस्तान तक ले जाने का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इसमें रिक्शा के पीछे-पीछे एक बाइक पर दो व्यक्ति चल रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से दम तोडऩे वालों को अंतिम संस्कार के लिए चार लोग तक नहीं जुट पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Meerut: Corona जांच के नाम पर निजी लैब ने निगेटिव रिपोर्ट को बना दिया पॉजिटिव

वायरल वीडियो में लिसाड़ी गेट के कमेला रोड पर एक शव रिक्शा में रखा हुआ जा रहा था। इस शव के पीछे-पीछे बाइक पर परिजन चल रहे थे। इसे कोरेाना संक्रमण का ही डर कहें या बदकिस्मती। शव को रिक्शे में रखकर कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है कि संक्रमण के डर से कोई भी शव को कंधा देने के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने रिक्शा बुलाया और और शव उसमें रखकर कब्रिस्तान ले जाया गया। कुछ लोगों ने शव को रिक्शा में ले जाते देखा तो उसका फोटो बना लिया। वहीं, इस बारे में एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी कि शव किसका था और उसे रिक्शा में क्यों लेकर जाया जा रहा था। हो सकता है कि कोरोना संक्रमण के कारण कोई लक्षण दिखे हो। वहीं मृतक के परिजनों ने भी इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग को नहीं दी।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 72 घंटे में तापमान बढ़ने के बाद तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत