29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus और Swine Flu की दहशत के बीच दवा बाजारों से गायब हुआ N-95 मास्क, देखें वीडियो

Highlights अस्पताल के स्टाफ समेत सामान्य लोग भी मांग रहे एन-95 मास्क दवा के थोक बाजार में डिमांड बढ़ी, पूर्ति नहीं कर पा रहे दवा व्यापारी 150 रुपये का मास्क बाजार में ज्यादा कीमत पर मिल रहा लोगों को  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए एन-95 मास्क (N-95 Mask) की मांग अचानक बढ़ गई है। शहर में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और कोरोना वायरस की दहशत के बीच मास्क की मांग कई गुना बढ़ गई है। खैर नगर मेे दवा के हाॅल सेलर मनोज शर्मा ने बताया कि मास्क बाजार में ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोरों (Medical Stores) से मास्क की मांग आ रही है, लेकिन दवा का थोक बाजार आपूर्ति करने में अक्षम है, क्योंकि आपूर्ति कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। थोक व्यापारियों के अनुसार दिल्ली, कोलकाता व मुंबई से भी एन 95 मास्क की मांग आ रही है।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के तोहफे के बाद हस्तिनापुर में राष्ट्रीय संग्रहालय की कवायद, कई स्थलों का होगा पर्यटन विकास

खैर नगर में सर्जिकल सामान की करीब 50 दुकानें हैं। प्रत्येक दुकानदार पहले 50 पीस वाला एक डिब्बा मास्क एन 95 मंगाते थे, जो करीब दो माह में बिकता था। इधर कोरोना व स्वाइन फ्लू की दशहत में एन 95 मास्क अचानक बाजार से खत्म हो गए। सबसे कम कीमत के ओटी मास्क भी नहीं मिल रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक उनके पास बड़े पैमाने पर मांग आ रही है। मेरठ में दिल्ली से भी मास्क की डिमांड आ रही है। 09 फिल्ट्रेशन सिस्टम वाला यह मास्क वायरल इंफेक्शन को भी रोकने में सक्षम है। इसका उपयोग एक सप्ताह तक किया जा सकता है। इसकी कीमत बाजार में 150 रुपये है। हाल के दिनों में यह 200 रुपये में बेचा गया।

यह भी पढ़ेंः CAA और NRC से हिफाजत की दुआ करने के मैसेज के बाद सुरक्षा बढ़ाने के आदेश, जांच में जुटी पुलिस

एन 95 मास्क अमेरिका की एक कंपनी बनाती है। उसके कार्यालय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू समेत कई शहरों में हैं। प्रदूषण मास्क दिल्ली व चाइना से मंगाए जाते हैं। कपड़े का मास्क भी दिल्ली से आता है। कपड़े का मास्क हरे रंग का होता है। इसे स्टीम कर दोबारा उपयोग में लाया जाता है। यह कहीं-कहीं उपलब्ध है। इसकी कीमत 40 रुपये है। नान उवेन क्लाथ तो टीशू पेपर जैसा होता है। इसे ओटी मास्क भी कहते हैं। इसका इस्तेमाल केवल एक बार किया जाता है। यह 10 रुपये का है। जहां तक प्रदूषण मास्क की बात है तो यह जालीनुमा कपड़े का होता है। केवल धूल कणों को रोकता है। जीवाणुओं को नहीं रोक पाता। इसका उपयोग एक सप्ताह तक किया जा सकता है। इसकी कीमत 60 रुपये है।

Story Loader