24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Updates : सीजेएम एटा की कोरोना संक्रमण से मेरठ में मौत

मेरठ के मूल निवासी एटा के सीजेएम अमित कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन, पत्नी अर्चना रानी गाजियाबाद फैमिली कोर्ट में हैं सीजेएम

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 15, 2021

corona_update_with_logo11.jpg

corona

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ.कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने एक और न्यायाधीश की जान ले ली है। एटा में तैनात सीजेएम अमित कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार सुबह निधन हो गया। सीजेएम अमित कुमार सिंह (CJM Amit Kumar Singh) मेरठ की पॉश कालोनी शास्त्रीनगर के मूल निवासी थे। उनका इलाज मेरठ में ही चल रहा था।

यह भी पढ़ें- मेरठ में ब्लैक फंगस की दस्तक : एक संक्रमित की मौत तो एक की निकालनी पड़ी आंख

दरअसल, एटा के सीजेएम अमित कुमार को एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उन्होंने तीन दिन तक अपना इलाज एटा में ही होम आइसोलेट होकर किया। लेकिन, जब उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ी और ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगा तो उन्हें मेरठ में भर्ती करा दिया गया था। मेरठ में भर्ती होने के बाद भी उनकी सेहत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार रात से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी और उनका ऑक्सीजन का स्तर भी 40 से नीचे चला गया था, जिसके चलते शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि अमित कुमार का अभी पिछले महीने ही 9 अप्रैल 2021 को एडिशनल सीजेएम हापुड़ से सीजेएम एटा के पद पर ट्रांसफर हुआ था। सीजेएम अमित कुमार की पत्नी अर्चना रानी गाजियाबाद की फैमिली कोर्ट में एडिशनल जज के पद पर तैनात हैं। सीजेएम अमित कुमार के निधन की सूचना पर उनके घर पर रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने परिजनों को सांत्वना दी है।

यह भी पढ़ें- Patrika Posotive News : अस्पतालों ने ज्यादा बिल वसूला, तो महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर