
मेरठ के मवाना में ओयो होटल में छापेमारी के बाद बाहर आते पुलिसकर्मी
मेरठ के मवाना में ओयो होटल में जिस्मफरोशी की शिकायत पर उप-जिलाधिकारी मवाना ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की। ओयो होटल में छापा पड़ते ही भगदड़ मच गई। ओयो होटल के कमरों से निकलकर युवतियां छिपने के लिए इधर—उधर दौड़ने लगीं। छापेमारी में होटल के कमरे से पांच प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। एसडीएम के निर्देश पर होटल को सील कर दिया गया है।
बताया गया कि ओयो होटल में प्रेमी जोड़ों के अलावा जिस्मफरोशी का धंधा भी चल रहा था। इसकी शिकायत कई बार थाना पुलिस से की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। होटल में हो रहे अनैतिक काम की जानकारी एसडीएम मवाना को दी गई। जिसके बाद एसडीएम मवाना ने पुलिस को साथ लेकर हस्तिनापुर रोड स्थित ओयो होटल में छापा मारा।
पुलिस के अनुसार होटल में छापा लगने से हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने जब होटल के कमरों के दरवाजे खुलवाए तो भीतर का नजारा देखकर दंग रह गए। कमरे में कंडोम के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक समान बरामद हुआ। पुलिस सभी को थाने ले आई और युवतियों को चेतावनी देकर उनके परिवार वालों के साथ भेज दिया।
रजिस्टर में रिकॉर्ड सही नहीं मिलने पर एसडीएम ने होटल को सील करने के निर्देश दिए हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि होटल में रात में लड़कियां आती हैं। बड़ी गाड़ियों में लोग आते हैं और पूरी रात होटल में अयाशी होती है। उप-जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर छापेमारी की गई है। होटल को सील करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
08 Dec 2022 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
