6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड की छात्रा ने बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र से की कोर्ट मैरिज, अब दोनों को आॅनर किलिंग का खतरा

दोनों ने एसएसपी राजेश कुमार पांडेय से सुरक्षा की गुहार लगार्इ

2 min read
Google source verification
meerut

बीएड की छात्रा ने बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र से की कोर्ट मैरिज, अब दोनों को आॅनर किलिंग का खतरा

मेरठ। झूठी आन की खातिर अपनों की बेरहमी से हत्या का सिलसिला मेरठ में थम नहीं रहा है। अभी शनिवार को ही एक युवक ने अपनी बहन की बेरहमी से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। बहन का गुनाह सिर्फ इतना ही था कि उसने अपने प्रेमी से निकाह कर लिया था। यह बात भाई को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने इतनी सी बात पर बहन की गर्दन रेत दी। प्रेमियों की कत्लगाह बन रही वेस्ट यूपी की यह जमीन उनके लिए सुरक्षित नहीं है जो अपनी मर्जी से अपने जीवन का फैसला कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला रोहटा थाना क्षेत्र का आया है। जहां एक गांव निवासी फरार प्रेमी युगल कोर्ट में विवाह करने के बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचा और अपनी जान का खतरा परिजनों से बताकर आनरकिलिंग की आशंका जाहिर की।

यह भी पढ़ेंः honour killing: विवाहिता बहन ने दो महीने पहले भागकर किया था निकाह, भार्इ उसकी गर्दन काटने के बाद पहुंच गया थाने

चार महीने से घर से फरार हैं दोनो

एसएसपी से मिलकर दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी इच्छा से शादी की है। उन्होंने एसएसपी को कोर्ट के कागज भी दिखाए। दोनों अपने घर से चार महीने से फरार थे। शादी के बाद दोनों ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाए है। प्रेमी युगल ने लड़की पक्ष से अपनी जान को खतरा बताया और सुरक्षा दिए जाने की मांग की। युवक के परिजनों के ऊपर रोहटा थाने में लड़की के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। युवक के परिजनों ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में मुस्लिम महिलाआें ने उठायी फतवों के खिलाफ आवाज, कही ये बड़ी बातें

एक साथ कोचिंग सेंटर में जाते थे

रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीती अप्रैल को प्रेमी युगल भाग गए थे। लड़की एमए करने के बाद बीएड कर रही थी। जबकि लड़का अभी इंटर में ही पढ़ रहा था। दोनों गांव से ही साथ-साथ मेरठ एक कोंचिग सेंटर में पढ़ने जाया करते थे। वहीं से दोनाें में प्रेम हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसलिए दोनों घर से भाग गए। लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष पर लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए लड़का व उसकी मां, पिता, बहन को नामजद करते हुए रोहटा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जब पुलिस ने सख्ती की तो लड़का पक्ष के लोग हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। शनिवार को लड़की ने अपने पति के साथ मेरठ एसएसपी के यहां पर हाजिर हो सुरक्षा की गुहार लगाई। लड़की ने बताया कि वह बालिग है और अपनी स्वेच्छा से शादी की है। जिससे उसके परिवार के लोग उससे खुश नहीं है। कोई भी अनहोनी उसके व उसके पति के साथ कर सकते है। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने थाना प्रभारी रोहटा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।