
कार मांगकर घूमने निकले थे मौसेरे भार्इ, फिर कुछ एेसा हुआ कि घर पर पहुंची यह खबर
मेरठ। पड़ोसी की कार मांगकर रात में घूमने निकले मौसेरे भाइयों को पता नहीं था कि कार में कितना तेल है। वे कार से आसपास के क्षेत्र में घूमते रहे, लेकिन अचानक तेल खत्म हुआ तो वे कार को साइड में लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर सुबह का इंतजार करने लगे। अचानक उनके साथ ऐसी दर्दनाक घटना घटी कि उनके परिवार में भी हड़कंप मच गया।खरखौदा में रविवार सवेरे एक भयानक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर बैठकर सुबह होने का इंतजार कर रहे दो मौसेरे भाई काल के गाल में समा गए। रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के ट्रेन की चपेट में आकर दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों लड़कों के परिजन शनिवार रात से उनके घर न लौटने पर तलाश में लग गए थे। जब परिवार को दोनों की मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पेट्रोल खत्म हुआ तो करने लगे सुबह का इंतजार
पुलिस के मुताबिक खरखौदा के वार्ड दो मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय अंकित पुत्र मुकेश अपने मौसेरे भाई 17 साल के विकास व एक अन्य दोस्त के साथ पड़ोस से कार लेकर शनिवार की शाम घर से निकले थे। रात में कार का पेट्रोल खत्म हो गया। उसके बाद अंकित और विकास घर नहीं पहुंच पाए। जानकारी के अनुसार रविवार तड़के दोनों मौसेरे भाई खरखौदा रेलवे स्टेशन के पास सुबह होने की इंतजार में ट्रैक पर बैठे थे। तभी ट्रेन आ गई और दोनों रेल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। खरखौदा के इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का कहना है कि इस मामले में परिजनों ने काफी तलाश के बाद गुमशुदगी की सूचना दी थी। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Published on:
15 Jul 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
