
मेरठ। कोरोना संक्रणण से लॉकडाउन के 43 दिन बाद शराब की दुकानें खुली तो शराब के शौकीनों का धैर्य भी जवाब दे गया। मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह दस बजे शराब की दुकानें खुलीं और शाम को 7 बजे तक 82 लाख रुपये की शराब इसके शौकीन ले जा चुके थे। इतनी शराब तो देहात क्षेत्र के खुले ठेकों में बिकी। अगर शहरी क्षेत्र के ठेके खुलते तो क्या हाल होता। हालत यह थी कि लोग तपती दोपहरी में भी शराब की दुकान के बाहर खड़े अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
एक दिन में शराब प्रेमियों ने 82 लाख की शराब खरीदकर देहात क्षेत्र की दुकानों के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। दुकान के बाहर लाइन में लगे लोगों के बीच कई बार अफवाह उड़ी कि शराब का कोटा खत्म हो गया। जिसको लेकर लोग लाइन से बाहर दुकान के पास आ गए। इसको लेकर पुलिस का लाठियां भांजनी पड़ी। बुधवार को आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हॉटस्टॉप और शहरी क्षेत्र की दुकानों को छोड़कर देहात क्षेत्र की दुकानें खुली रखी गई थी। शौकीन दुकानों से खरीदकर 82 लाख रुपए की शराब पीए गए। एक दुकान की तो एक घंटे में ही शराब खत्म हो गई। अव्यवस्था होने पर पुलिस को ग्राहकों पर लाठियां तक भांजनी पड़ी।
लॉकडाउन में दारू के शौकीन लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों ने तो कच्ची शराब बनाकर पीना शुरू कर दिया था। पता चलने पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जैसे ही पता चला कि 43 दिन बाद शराब की दुकानें खुलने का पता चला तो लोगों के चेहरे खिल गए। सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही लोग सुबह ही शराब लेने के लिए दुकानों पर पहुंच गए थे। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जल्द ही महानगर के ठेकों के खुलने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
Published on:
06 May 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
