
मेरठ। बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार का मेन्यू सरकार फिर से बदलने जा रही है। अलग बात है कि बार-बार मेन्यू बदलने से भी बच्चों की सेहत मे कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजीव केसरी ने 'पत्रिका' को बताया कि बच्चाें की सेहत का ध्यान रखते हुए सरकार ने पुष्टाहार के मेन्यू में भी बदलाव किया है। केंद्र पर बच्चों को सत्तू के स्थान पर दलिया व 'रेडी टू इट लड्डू' बांटा जाएगा। बताते चलें के बच्चों को दिया जाने वाला सत्तू में महक आने की शिकायत बच्चे किया करते थे। जिस कारण सत्तू खाने से बच्चे परहेज करते थे और लेते भी नहीं थे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होगे स्मार्ट फोन से लैस
मोदी और योगी सरकार में अब आंगनबाडी कार्यकर्ता भी स्मार्ट और हाईटेक होंगे। इन कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर धांधली रोकने के उद्देश्य से अब इन केंद्रों पर बच्चों को मिलने वाला पुष्टाहार सीधे केंद्रों पर ही भेजा जाएगा। इसके अलावा केंद्र पर पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति भी बायोमैट्रिक होगी। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन से लैस किया जाएगा। स्मार्ट फोन से पुष्टाहार में होने वाली धांधली पर भी अंकुश लगेगा। अब बच्चों को मिलने वाला पुष्टाहार संबंधित चयनित एजेंसी द्वारा पहुंचाया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यालय से पुष्टाहार प्राप्त नहीं हो सकेगा। अब एजेंसी द्वारा स्वयं केंद्रों पर पुष्टाहार पहुंचेगा। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक संगीत सोम ने 53 लाख हड़पने के आरोपों पर कहा- इस परिवार से मेरा कोर्इ संबंध नहीं
पुष्टाहार की प्रत्येक बोरी पर होगा बार कोड
दुकानों पर पुष्टाहार बेचे जाने की शिकायतों को देखते हुए पुष्टाहार की प्रत्येक बोरी पर एक विशेष बार कोड लिखा होगा। पुष्टाहार की बोरी जब केंद्र में डिलीवर होगी तो वह उससे लिंक हो जाएगी। हेराफेरी की स्थिति में बार कोड से यह जानकारी मिल सकेगी कि बोरी किस केंद्र से संबंधित है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा। पुष्टाहार की बोरी डिलीवर की सूचना कार्यकत्री फोन द्वारा ही रिपोर्ट भेज सकेगी।
बच्चों की हाजिरी होगी बायोमैटिक
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत होने वाले प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है। आधार नामांकन के साथ ही बच्चों की वास्तविक उपस्थिति का भी पता लगाया जा सकेगा। केंद्र पर बच्चों की बायोमैटिक उपस्थिति दर्ज होगी।
Published on:
12 Apr 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
