
युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी दीपा ने कार्यशाला में दिए ब्यूटी टिप्स
fashion workshop आज के दौर में फैशन के साथ ब्यूटी में तेजी से बूम आया है। इसमें जहां करियर की अपार संभावनाएं हैं वहीं इससे जुडकर आगे बढ़ने के तमाम अवसर भी मौजूद हैं। ये बातें फैशन स्टाइलिस्ट दीपा श्री ने बताई। जिन्होंने नौकरी छोड़ डिजिटल स्पेस में अपनी बनाई जगह बनाई है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो जल्द अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करेंगी। मशहूर फैशन और ब्यूटी स्टाइलिस्ट दीपाश्री, जिनके यूनिक स्टाइल को करोड़ों फैन फॉलो कर रहे हैं। आज वह अपने आत्मविश्वास के जरिए लाखों युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं। कंटेंट क्रिएटर की इस यात्रा में आज कई लोग नाम कमा रहे हैं। इनमें से एक दीपा भी हैं। जिनके फैशन सेंस सोशल मीडिया पर सर चढ़कर बोल रहा है।
दीपा ने बताया कि वो पहले कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। जिसमें नायका, क्लोविया, कैशकरो, कामा, माईग्लैम, सेंट बोटानिका, द मॉम्स कंपनी, ऑर्गेनिक हार्वेस्ट, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन जैसे लगभग 500 से अधिक ब्यूटी और फैशन के अन्य ब्रांड शामिल है। उन्होंने कहा कि वो इतने सारे ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हूं। इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करती हैं। जिन्होंने उनको मौका दिया। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित युवतियों से कहा कि आप कुछ भी नया करते हो, आपको कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।
इसी तरह वो अपने अनुभव को जीवन भर संजो कर रखूंगी। आप सब सिर्फ मेहनत करो, क्योंकि आप नहीं जानते कि यूनिवर्स आपको आपके प्रयासों का फल कब देगा। लेकिन, जब देगा तो जरूर अच्छा देगा।” दीपा ने बताया कि उन्होंने कंटेंट क्रिएशन की जर्नी चुनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि अगर आपमें आत्मविश्वास है तो आप भी वो सब कर सकते हो जिसकी क्षमता आपके भीतर है। आज उनकी मेहनत की बदौलत ही उनके इंस्टाग्राम पर 130k से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। मौका मिलने पर वो दिखा देती हैंं कि कुछ भी असंभव नहीं है।
Published on:
09 Oct 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
