30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बाइक सवार सिपाही को रोडवेज बस ने कुचला, मौके पर मौत

Meerut Road Accident: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार सिपाही को कुचल दिया। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 03, 2023

 road accident

वो स्थान जहां पर सिपाही को रोडवेज की अनुबंधित बस ने कुचला।

Meerut Road Accident: मेरठ के थाना पल्लवपुर में तैनात सिपाही धर्मेंद्र कुमार को आज दिल्ली— देहरादून हाइवे पर तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। सिपाही को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सिपाही धर्मेद्र को मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले सिपाही धर्मेंद्र कुमार की एक साल पहले ही मेरठ में पोस्टिग हुई थीं। सिपाही धर्मेंद्र मेरठ के पल्लवपुरम थाने में तैनात थे। थाना प्रभारी के मुताबिक सिपाही धर्मेंद्र थाने की डाक लेकर बाइक से कंकरखेड़ा थाने जा रहे थे। धर्मेंद्र बाइक से पल्लवपुरम पर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर पहुंचे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक और सिपाही धर्मेंद्र को रोडवेज बस 20 मीटर तक घसीटती हुई ले गई।

जिसके कारण धर्मेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सिपाही धर्मेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने रोडवेज बस के चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस ने सिपाही की बाइक में टक्कर मारने के दौरान करीब 20 मीटर तक घसीटा। लोगों के शोर मचाने के बाद चालक ने बस को रोका।

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थिति में हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, खून से लथपथ मिला शव

पुलिस के मुताबिक रोडवेज बस काफी तेज गति से हरिद्वार की ओर आ रही थी। इसी दौरान सिपाही की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सिपाही धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि बस के चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक सिपाही धर्मेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।