
Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रूट डायवर्जन में बदलाव,अब इस तारीख से होगा हाइवे पर रूट डायवर्जन
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर आज मंगलवार से होने वाले रूट डायवर्जन में बदलाव किया है। दिल्ली-देहरादून हाइवे एनएच 58 पर रूट डायवर्जन अब छह जुलाई से होगा। हालांकि मेरठ में एडीजी राजीव सभरवाल ने एक दिन पहले कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन और व्यवस्थाओं को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में एडीजी ने निर्देश दिए थे 4 जुलाई की अर्धरात्रि से दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रूट डायवर्जन कर दिया जाए। लेकिन अभी हाइवे पर कांवड़ियों की संख्या कम होेने के चलते रूट डायवर्जन की जरूरत को न देखते हुए यह फैसला अब 6 जुलाई की अर्धरात्रि से लागू किया जाएगा।
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभी हाइवे पर कांवड़ियों की संख्या कम है, इसलिए आज मंगलवार से डायवर्जन प्लान लागू नहीं किया जाएगा। रूट डायवर्जन प्लान अब छह जुलाई से लागू होगा। छह जुलाई से लागू होने वाले रूट डायवर्जन प्लान के मुताबिक हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर से आने वाला भारी वाहन, रोजवेज बसें पूर्व की भांति तय रूट से जाएगी।
हरिद्वार के लिए लगाईं 20 बसें
कांवड़ यात्रा के लिए यूपी रोडवेज ने हरिद्वार के लिए रात में बसों का संचालन शुरू किया है। प्रतिदिन यात्रियों को मेरठ डिपो से हरिद्वार के लिए बस मिलेगी। देर रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज ने हरिद्वार के लिए रात में अभी 20 बसों के संचालन की व्यवस्था की है।
कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होने पर रोडवेज की ओर से हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी। रोडवेज ने हरिद्वार के लिए 250 बसों के संचालन की व्यवस्था की है। इसमें 70 बसें मेरठ डिपो, 70 बसें भैसाली डिपो और बाकी बसों का संचालन सोहराब गेट डिपो से किया जाएगा। एआरएम मेरठ डिपो जगदीश सिंह ने बताया कि रोडवेज बस अड्डों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया 6 जुलाई के बाद होगी।
Published on:
04 Jul 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
