
Delhi Deputy CM Manish Sisodia : दिल्ली के डिप्टी सीएम देवी की भक्ति में लीन,जागरण के भजनों पर हुए मुग्ध
Delhi Deputy CM manish sisodia मेरठ के थाना पल्लवपुरम स्थित फेज—2 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रात एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान दिल्ली में आप सरकार के डिप्टी सीएम के साथ उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया भी थी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फेज—2 में रहने वाले योगेंद्र पुंडीर के आवास पर आयोजित देवी के जागरण में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूजा-अर्चना के साथ देवी के जागरण की शुरूआत कराई।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मेरठ पहुंचने की जानकारी के बाद मीडिया का पल्लवपुरम में जमावड़ा लग गया। लेकिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से दूरी बनाई और किसी भी प्रकार की बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो यहां पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। इसलिए आज राजनीति की बात नहीं करूंगा। बता दें कि रात में करीब 10:30 बजे के आसपास दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पल्लवपुरम फेज-2 क्यू पॅाकेट निवासी योगेंद्र पुंडीर के आवास पर पहुंचे। योगेंद्र पुंडीर हरियाणा में महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी के हेड है।
डिप्टी सीएम जब अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ योगेंद्र पुंडीर के आवास पर पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने परिवार के साथ देवी जागरण शुरू होने से पहले पूजा-अर्चना की। दिल्ली के डिप्टी सीएम के मेरठ पहुंचने की जानकारी के बाद पल्लवपुरम पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था संभाली। डिप्टी सीएम देर रात तक माता की भक्ति में लीन रहे और वो भाव विभोर होकर जागरण के भजन सुनते रहे।
Published on:
09 Oct 2022 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
