scriptदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियतें जानें, मात्र 45 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे मेरठ | Delhi-Meerut Expressway Know features Meerut from Delhi just 45 minute | Patrika News

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियतें जानें, मात्र 45 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे मेरठ

locationमेरठPublished: Dec 23, 2021 02:43:02 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष-2016 में नोएडा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसे चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। हालांकि, अप्रैल-2021 में इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ये हैं खासियतें –

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का खासियतें जानें, मात्र 45 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे मेरठ

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का खासियतें जानें, मात्र 45 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे मेरठ

मेरठ. दिल्ली और मेरठ की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सुभारती विश्वविद्यालय में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण का लोकार्पण करेंगे। 25 दिसंबर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे पर टोल भी शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष-2016 में नोएडा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसे चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। हालांकि, अप्रैल-2021 में इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया ।
1) यह भी पढ़ें : वाराणसी की जनता की खुली किस्मत, पीएम मोदी देंगे 23 दिसम्बर को 2095.67 करोड़ रुपए की सौगात

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बारे में जानें :-

कुल लागत – लगभग 9000 करोड़ रुपए
पहला चरण – सराय काले खां से यूपी गेट
कुल किमी – आठ किमी
दूसरा चरण – यूपी गेट से डासना
कुल किमी – 20
तीसरा चरण – डासना से हापुड
कुल किमी – 22
चौथा चरण – डासना से मेरठ
कुल किमी – 32
2) यह भी पढ़ें: खुशखबरी, कुशीनगर-जम्मू के बीच उड़ानें शीघ्र 20 जिलों को मिलेगा लाभ, आसानी से कर सकेंगे मां वैष्णों देवी के दर्शन

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ये हैं खासियत :-

-सराय काले खां से डासना तक 14 लेन।
– जबकि डासना से मेरठ तक छह लेन।
-दिल्ली से मेरठ पहले तीन घंटे लगते थे अब मात्र 45 मिनट
– डासना-मेरठ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस वे
– ग्रीन एक्सप्रेस वे में 50 हजार पेड़ लगाए गए
– 8-10 किमी की दूरी पर लगेंगे डिस्पले
– स्पीडोमीटर से सेंसर वाहनों की पता चलेगी स्पीड
– भारी वाहनों की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा
– और कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा।
– डासना से मेरठ तक एक्सप्रेसवे में लगाए गए 72 कैमरे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो