
मेरठ। लगातार दो दिन हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में तापमान में सामान्य से करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मुरादाबाद (Moradabad) में दिसंबर (December) में हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आखिरी हफ्ते में पड़ सकता है Winter Vacation
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मुरादाबाद में दिसंबर में हुई बारिश ने 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसको देखते हुए मुरादाबाद में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई। 15 दिसंबर को स्कूल खुलने के बाद दिसंबर के आखिरी हफ्ते में विंटर वैकेशन (Winter Vacation) शुरू हो सकता है। दो दिन हुई बारिश के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida) और मेरठ (Meerut) समेत वेस्ट यूपी के हिस्सों में शनिवार (Saturday) को सुबह मौसम साफ रहा। हालांकि, बीच-बीच बादल भी अपना रंग दिखाते रहे।
मेरठ में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वेस्ट यूपी में तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री नीचे रहा। इस बीच मौसम विभाग ने मेरठ में 15 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना जताई है। इसके बाद 16, 17, 18 और 19 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। 14 से 19 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है। जबकि अधिकतम तापमान भी गिरकर 16 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 13 दिसंबर को मेरठ का अधिकतम तापमान 19.3 जबकि न्यूनतम 9.4 दर्ज किया गया।
Delhi NCR का मौसम
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में 15 और 16 दिसंबर को घना कोहरा पड़ सकता है। इसके बाद 17, 18, 19 और 20 दिसंबर को भी कोहरा (Fog) पड़ने की संभावना है। इस बीच न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है जबकि अधिकतम 19 से 21 तक रह सकता है।
क्रिसमस के बाद पड़ सकती हैं छुट्टियां
उधर, वेस्ट यूपी के कई जिलों में क्रिसमस के बाद बच्चाें का विंटर वैकेशन शुरू हो सकता है। मेरठ में तो 20 या 23 दिसंबर से निजी स्कूलों में छुट्टियां घोषित हो सकती हैं। जबकि ज्यादा ठंउ पड़ने पर सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी कर दी जाएगी। बिजनौर (Bijnor) के बीएसए महेश चंद्र का कहना है कि सरकारी स्कूलों में मौसम को देखते हुए छुट्टी की जाती है। वैसे तो 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक स्कूल बंद होने की संभावना है लेकिन अगर ज्यादा ठंड नहीं पड़ी तो स्कूल 28 दिसंबर से बंद हो सकते हैं। बाद में मौसम को देखते हुए ही छुट्टियां बढ़ाई जाती हैं। निजी स्कूल 25 दिसंबर के बाद बंद हो सकते हैं। सहारनपुर (Saharanpur) के बीएसए रमिंद्र सिंह का कहना है कि सर्दी ज्यादा पड़ने पर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। प्राइवेट स्कूलों में क्रिसमस के बाद विंटर वैकेशन शुरू हो सकता है।
Updated on:
14 Dec 2019 11:55 am
Published on:
14 Dec 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
