
Anti-Corona virus Paint पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व इसके चंगुल में है। इस काल में हर कोई संक्रमण से छुटकारा पाने के उपाय सोच रहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने दिनचर्या से लेकर खानपान तक बदल दिया था। यहां तक कि मिलना-जुलना भी सीमित कर दिया था। इन सबकी वजह थी कि कहीं उनका परिवार कोरोना संक्रमित न हो जाए। ऐसे में अब बाजार में बिल्कुल अलग तरीके का पेंट्स आया है। जिसे सुपर क्लीन पेंट के नाम से जाना जाता है। इसे कोरोना रोधी पेंटस भी कहा जा रहा है। पिछले से साल से इस पेंट की मांग 60 फीसद तक बढ़ गई है।
दावा है कि इस पेंट से रंगी दीवारों पर कोरोना वायरस ठहरता नहीं है। 100 स्क्वायर फुट की एक दीवार पर एक लीटर पेंट लगता के लिए करीब 900 रुपये का खर्चा आ रहा है। व्यापारी लोग अपने शोरूम और घर की दीवार पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना कोट पेंट करवा रहे हैं। एक साल पहले तक इसके बारे में लोगों को कम ही पता था। लेकिन अब लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं। अधिकांश लोग इसे करवा रहे हैं। कोरोना कोट को दीवार पर लगवाने से वायरस उस पर ठहर नहीं पाता है। जिससे घर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाता है।
इसके अलावा अस्थमा, श्वास की अन्य समस्या और एलर्जी से परेशान लोग दुर्गंध रहित पेंट की डिमांड कर रहे हैं। इन दिनों ऐसे पेंट की मांग में 80 से 90 फीसद तक की बढ़ोत्तरी हुई है। उत्तर प्रदेश पेंट्स व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष आरके गुप्ता का कहना है कि यह पेंट केमिकल रहित होता है। इससे पर्यावरण स्वच्छ और साफ रहता है। इसी के साथ ही इसमें कोई दुर्गंध नहीं आती है। अन्य पेंट की अपेक्षा यह पेंट सर्दी और बारिश के दिनों में जल्दी सूखता है। इस पेंट पर कोरोना वायरस नहीं ठहरता। साथ ही यह डस्ट फ्री पेंट है। इसलिए इन दिनों इसकी मांग काफी बढ़ी है। यदि इसकी साफ-सफाई समय पर की जाए तो यह सालभर से भी अधिक समय तक चल जाता है। इसके बाद पेंट की परत चढ़ाकर इसे फिर से तैयार किया जाता है।
Updated on:
28 Sept 2022 04:53 pm
Published on:
28 Sept 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
