24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ शहर में आज 1500 शादियां, नियम तोड़े तो खानी होगी हवालात की हवा, पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो वर्ष से शादियों की रौनक बहुत कम हो गई थी, लेकिन इस बार नियमों की बंदिशें नहीं होने की वजह से बैंड, बाजा और बारात की धूम रहेगी। आज मेरठ में करीब 1500 शादियां हैं। वहीं, एसएसपी ने सख्त आदेश दिए हैं कि सड़क पर नाच-गाना बिल्कुल न चलेगा। अगर ऐसा किया तो हवालात में खातिरदारी की जाएगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 14, 2021

dev-uthani-ekadashi-2021-one-and-half-thousand-marriages-today.jpg

मेरठ. चर्तुमास का समापन के साथ आज 14 नवंबर देव उठनी एकादशी को देव जाग जाएंगे। इसी दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो वर्ष से शादियों की रौनक बहुत कम हो गई थी, लेकिन इस बार नियमों की बंदिशें नहीं होने की वजह से बैंड, बाजा और बारात की धूम रहेगी। आज मेरठ में करीब 1500 शादियां हैं। इसके साथ ही नवंबर और दिसंबर में शादियों के करीब 20 से ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। 21 नवंबर को सबसे बड़ा सहालग होने से बैंड बाजों और होटलों में कमरों की बुकिंग के लिए मारामारी है। वहीं, एसएसपी ने सख्त आदेश दिए हैं कि सड़क पर नाच-गाना बिल्कुल न चलेगा। अगर ऐसा किया तो हवालात में खातिरदारी की जाएगी।

देवोत्थान एकादशी को शादियों के लिए सबसे बड़ा शुभ मुहूर्त माना जाता है। इसकी वजह से इस दिन शाम को सड़कों पर जाम की सबसे अधिक परेशानी होती है। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद ज्यादातर लोग धूमधाम से शादियां करने को उत्साहित हैं। पहले जिन लोगों ने शादियों के लिए सौ मेहमानों की बुकिंग की थी, अब वह बैंक्वेट हॉल संचालकों से मिलकर मेहमानों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं। इस उत्साह का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बैंड बाजों, फूल, सजावट करने के वालों के साथ कैटरिंग करने वालों के पास ऑर्डर बढ़ गए हैं। रविवार के लिए शहर के अधिकांश बरातघर महीने भर पहले ही बुक हो चुके थे। आलम यह है कि बैंक्वेट हॉल और बैंड बाजों को एक दिन में दो से तीन शादियों के ऑर्डर थे।

यह भी पढ़ें- शुरू हुआ बीएच सीरीज में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, गाड़ी मालिक को पूरे देश में मिलेगी सुविधा

मेहमानों के सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था

होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी विपुल सिंघल ने बताया कि नवंबर-दिसंबर की शादियों के लिए कई महीने पहले से बुकिंग शुरू हो गई थी। उस वक्त कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका थी। इसलिए लोगों ने सीमित संख्या में मेहमानों के लिए बुकिंग करवाई थी, लेकिन अब संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। शादियों के अलावा मेहंदी, हल्दी के फंक्शन भी अब होटल में करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए एक-एक शादी के लिए दो से तीन दिन की बुकिंग है। संक्रमण भले ही कम है, लेकिन सतर्कता बरती जाएगी। इसलिए प्रवेश के समय मेहमानों को सैनिटाइज करने के अलावा थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।

वहीं, एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सड़क पर चढ़त या बारात निकालने पर प्रतिबंध है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Delhi NCR Pollution : हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात, रेड जोन में पहुंची हवा, लोगों ने मॉर्निंग वॉक से बनाई दूरी