
मेरठ। डीजीपी (DGP) के आदेशानुसार मेरठ (Meerut) जिले में मात्र 24 घंटे में शहर और मेरठ देहात में संयुक्त चेकिंग अभियान में बड़ी कामयाबी मेरठ पुलिस (Meerut Police) को लगी। अब तक की सबसे बड़ी चेकिंग में मेरठ पुलिस ने चोरी के 125 वाहन बरामद किए हैं। साथ ही इस अभियान में 54 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 16 पिस्टल 31 कारतूस एवं 4 चाक़ू बरामद किये हैं।
मेरठ पुलिस ने यूपी डीजीपी के आदेश के बाद मेरठ जिले में चेकिंग अभियान चलाया। 24 घंटे के इस अभियान में पुलिस ने 6781 वहानों की चेकिंग की और 855 चालान भी काटे। इस चेकिंग के दौरान मेरठ पुलिस को 125 चोरी की बाइक भी बरामद के साथ ही 54 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों से अभी पूछताछ की जा रही है ताकि इस का भी खुलासा हो सके कि ये अभियुक्त केवल वाहन चोरी किया करते थे या लूट की घटना को भी अंजाम दिया करते थे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इस अभियान में पकड़े गए वाहनों की आरटीओ ऑफिस से डिटेल निकली जाएगी। चेसिस और इंजन नंबर का मिलान कर देखा जाएगा। जिन लोगों को पकड़ा गया है। उनका इतिहास अपराधिक है। वे पहले भी लूट और वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं।
Published on:
15 Feb 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
