
दिव्यांग बोला यदि पत्नी नहीं मिली सही-सलामत तो मुख्यमंत्री आवास के सामने करेगा ऐसा काम
मेरठ। दिव्यांग युवक को अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम विवाह करना भारी पड़ रहा है। कारण युवती के परिजनों ने विवाह के बाद दिव्यांग और उसकी पत्नी केा जान से मारने की धमकी दी है। बात धमकी तक ही सीमित रहती तो ठीक थी। युवती को उसके परिजन जबरन उसके घर से उठाकर ले गए। युवक दिव्यांग होने के कारण न तो विरोध कर सका और न दंबंगों के आगे कुछ बोल सका। बेचारे ने अब एसएसपी से गुहार लगाई है। इसके साथ ही उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ को भी पत्र लिखा है कि अगर उसकी पत्नी उसे सही-सलामत वापस न मिली तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठेगा।
गांव की ही युवती से किया था प्रेम विवाह
खरखौदा क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग युवक का गांव की ही दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। पहले दोनों ने मंदिर में शादी की। बाद में कोर्ट मैरिज कर ली। आरोप है कि बीती 17 जुलाई को युवती को उसके परिजन जबरन उठा ले गए। दिव्यांग पति ने एसएसपी से पत्नी को बंधनमुक्त कराने की मांग की। दिव्यांग युवक ने एसएसपी के यहां पहुंचकर बताया कि उसका गांव ही एक दलित युवती से प्रेम हो गया। उसने युवती के बालिग होने पर 11 जुलाई 2018 को मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद युवक ने कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड करा ली। जिसमें 16 जुलाई को विवाह का प्रमाण पत्र भी मिल गया।
ससुरल पक्ष के लोगों ने किया अपहरण
दोनों पति-पत्नी मेरठ में रहने लगे। आरोप है कि बीती 17 जुलाई को युवती के परिजन उसका अपहरण कर ले गए। उन्होंने विवाहिता एवं युवक को हत्या कर गंगा में फेंक देने की धमकी दी। पीड़ित ने पहले थाने में तहरीर दी। इसके बाद एसएसपी से पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। इस पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर इंस्पेक्टर ने तुरंत ही विवाहिता पक्ष के मकान पर दबिश दी। वहां सभी लोग लापता मिले।
Published on:
21 Jul 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
