
मेरठ। कोरोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया गया था, लेकिन लगातार संक्रमित मरीज मिलने के कारण लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिखा। मेरठ जनपद में तो अब तक 286 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से आधे तो पिछले दस दिन में संक्रमित हुए हैं। इसी को देखते हुए 14 मई को डीएम अनिल ढींगरा ने जनपद को सुपर लॉकडाउन के आदेश दिए थे। यह निर्णय सफल रहा था। अब डीएम ने शुक्रवार को एक और बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने मेरठ जनपद को सुपर लॉकडाउन सप्ताह में दो दिन रखने का निर्णय लिया है। अब सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को जनपद में सुपर लॉकडाउन रहेगा। यह ठीक उसी तर्ज पर होगा, जैसे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रखा गया था।
डीएम अनिल ढींगरा के मुताबिक अब मेरठ में सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले 14 मई को संपूर्ण लॉकडाउन सफल रहा था, इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में घर से निकलने की केवल उन्हें ही परमिशन दी जाएगी जो बहुत जरूरी काम, जैसे- सफाईकर्मी, दवा स्टोर संचालक, खुलने वाली कुछ फैक्टरियों के कर्मचारियों को आने-जाने की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जिस तरह से पालन किया गया था, ठीक उसी तरह मेरठ में भी सप्ताह में दो दिन के लिए सुपर लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। इससे कोरेाना वायरस की चेन तोडऩे में सफलता मिलेगी। अभी तक मेरठ में कोरोना चेन की तलाश की जा रही है। इसमें पिछले दस दिन में काफी मरीज मिल चुके हैं। अभी तक मेरठ जनपद में 286 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लोग ठीक हो चुके है।
Published on:
15 May 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
