scriptDm has set up investigation in the matter of samajwadi housing scheme | BJP MLC के पति पर समाजवादी आवासीय योजना में करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज | Patrika News

BJP MLC के पति पर समाजवादी आवासीय योजना में करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

locationमेरठPublished: Nov 17, 2021 01:54:00 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

भाजपा एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के चिकित्सक पति सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों पर समाजवादी आवासीय योजना में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एक टीम गठित की है।

news-of-meerut.jpg
मेरठ. कभी सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की करीबी रहीं पूर्व सपा नेत्री डॉ. सरोजनी अग्रवाल ने सत्ता पलटते ही साइकिल को छोड़कर हाथ में कमल थाम लिया था। सपा सरकार के दौरान दौराला रोड पर समोली गांव के पास कृषि भूमि को आवासीय दिखाकर समाजवादी आवासीय योजना में फ्लैट दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.