24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 जनवरी को आएगा डबल पश्चिमी विक्षोभ, इन इलाकों में होगी भयंकर बारिश, IMD Alert

Weather Forecast: कड़ाके की ठंड की वजह से इस समय पूरा प्रदेश कांप रहा है। मेरठ में ठंड का 21 साल का रिकॉर्ड टूटा और न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, 25 जनवरी को डबल पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर हिमालय से आ रहा है। इससे कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Jan 24, 2024

weather_update_today_1.jpg

Weather forecast25 जनवरी 2024 से पश्चिमी विक्षोभों की एक जोड़ी हिमालय के करीब पहुंचने की संभावना है। इससे एक बार फिर पहाड़ों पर बारिश होने की संभावना है। इ्से लेकर कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। पहला सिस्टम 25 से 27 जनवरी के बीच मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा। ये सिस्टम 28 जनवरी से 01 फरवरी के बीच लंबे समय तक रहेगा।

यूपी में इस समय कड़ाके की ठंड वजह से पूरा प्रदेश कांप रहा है। मेरठ में ठंड का 21 साल का रिकॉर्ड टूटा और न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, अयोध्या 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि कानपुर और मुजफ्फरनगर में तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने पर तलहटी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

इस दिन तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
पहला पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी को आएगा। इसका प्रभाव 25 से 27 जनवरी के बीच हल्की बर्फबारी के साथ ऊंची चोटियों तक ही सीमित रहेगा। इस अवधि के दौरान निचली पहाड़ियों और तलहटी पर भी कोई प्रभाव होने की संभावना नहीं है। अगला विक्षोभ 28 जनवरी को आएगा और संभवतः 31 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच मैदानी इलाकों में एक प्रेरित परिसंचरण से सहायता मिलेगी। इस अवधि के दौरान प्रसार और तीव्रता अधिक होने की संभावना है।

दूसरा चरण जम्मू- कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पर्वत श्रृंखलाओं को कवर करेगा। शुरुआत करने के लिए, 12,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले मध्य और ऊंचे इलाकों में 28 और 30 जनवरी के बीच हल्की बर्फबारी होगी। तीव्रता बढ़ेगी और 30 और 31 जनवरी को तलहटी तक भी पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाके और राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों को भी 01 और 02 फरवरी 2024 को हल्का ही सही, अपना हिस्सा मिल सकता है।