
शराब के नशे में सिपाही ने हाइवे पर ऐसी लहराई इंसास राइफल अटकी लोगों की जान
मेरठ-करनाल हाईवे पर आज लोगों ने यूपी पुलिस का एक और रूप देखा। नशे में धुत्त सिपाही ने हाथ में इंसास राइफल लेकर हवा में लहराई और लोगों को दिखाकर डराता रहा। गनीमत रहीं कि उसने इंसास राइफल से उसने गोली नहीं चलाई वरना कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर नशे में धुत्त सिपाही काफी देर तक हंगामा करता रहा। यूपी पुलिस का ये सिपाही इंसास राइफल के साथ नशे की हालत में हाईवे पर कभी वाहनों के सामने आ जाता तो कभी बीच सड़क पर खड़ा होकर राइफल को लहराने लगता। पास खड़े लोगों ने पूरे प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सिपाही ने बीच हाईवे वाहन चालकों पर इंसास राइफल तानी तो उनकी भी जान अटक गई।
सिपाही के नशे की हालत में घूमने की सूचना पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही की इंसास रायफल कब्जे में ले ली। इसके बाद शराबी सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया और एसओ सरूरपुर ने सिपाही की लापरवाही का तस्करा भी डलवा दिया। कस्बा करनावल स्थित इंडियन बैंक की सुरक्षा में पुलिस लाइन से अनुल चौधरी नाम के सिपाही की ड्यूटी लगी हुई है। गुरुवार दोपहर सिपाही शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी के लिए मिली इंसास राइफल साथ लेकर वर्दी में मेरठ करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर पहुंचा।
शराब के नशे में चूर सिपाही ने चौराहे पर घंटों उत्पात मचाया। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने सिपाही की नशे की हालत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही से राइफल कब्जे में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। थाने की जीडी में तस्करा डलवाकर प्रकरण की रिपोर्ट अधिकारियों को दी।
Updated on:
05 Aug 2022 02:18 pm
Published on:
04 Aug 2022 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
