29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर नशे में टल्ली सिपाही ने वाहन चालकों पर तानी इंसास राइफल तो अटकी लोगो कीं जान

मेरठ में सिपाहियों द्वारा चौकी में शराब पीकर मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और सिपाही ने यूपी पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस सिपाही ने शराब के नशे में धुत्त होकर हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। इंसास राइफल लिए इस सिपाही ने शराब के नशे में जब उत्पात मचाना शुरू किया तो लोग उससे दूर हो गए और तमाशा देखने लगे। इसकी जानकारी जब थाना सरूरपुर को लगी तो मौके पर पहुंचकर सिपाही को काबू में किया।  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 04, 2022

शराब के नशे में सिपाही ने हाइवे पर ऐसी लहराई इंसास राइफल अटकी लोगों की जान

शराब के नशे में सिपाही ने हाइवे पर ऐसी लहराई इंसास राइफल अटकी लोगों की जान

मेरठ-करनाल हाईवे पर आज लोगों ने यूपी पुलिस का एक और रूप देखा। नशे में धुत्त सिपाही ने हाथ में इंसास राइफल लेकर हवा में लहराई और लोगों को दिखाकर डराता रहा। गनीमत रहीं कि उसने इंसास राइफल से उसने गोली नहीं चलाई वरना कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर नशे में धुत्त सिपाही काफी देर तक हंगामा करता रहा। यूपी पुलिस का ये सिपाही इंसास राइफल के साथ नशे की हालत में हाईवे पर कभी वाहनों के सामने आ जाता तो कभी बीच सड़क पर खड़ा होकर राइफल को लहराने लगता। पास खड़े लोगों ने पूरे प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सिपाही ने बीच हाईवे वाहन चालकों पर इंसास राइफल तानी तो उनकी भी जान अटक गई।

सिपाही के नशे की हालत में घूमने की सूचना पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही की इंसास रायफल कब्जे में ले ली। इसके बाद शराबी सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया और एसओ सरूरपुर ने सिपाही की लापरवाही का तस्करा भी डलवा दिया। कस्बा करनावल स्थित इंडियन बैंक की सुरक्षा में पुलिस लाइन से अनुल चौधरी नाम के सिपाही की ड्यूटी लगी हुई है। गुरुवार दोपहर सिपाही शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी के लिए मिली इंसास राइफल साथ लेकर वर्दी में मेरठ करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर पहुंचा।

यह भी पढे़ : फरमानी पर मुसलमानों को 'नाज',कट्टरपंथियों के फतवे के बाद शिव का गाना गाने वाली मुस्लिम लड़की के परिजनों ने छोड़ा गांव


शराब के नशे में चूर सिपाही ने चौराहे पर घंटों उत्पात मचाया। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने सिपाही की नशे की हालत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही से राइफल कब्जे में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। थाने की जीडी में तस्करा डलवाकर प्रकरण की रिपोर्ट अधिकारियों को दी।