मेरठ एसएसपी आवास के सामने रात में एक बजे नशे में धुत युवकों ने जमकर डांस किया। इस दौरान कार का म्यूजिक तेज आवाज में बजाकर युवक जमकर थिरके। युवकों ने कार पर चढ़कर धमाल मचाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी और चार युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।