
शराबी युवक ने दरोगा की वर्दी फाड़ी, पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा
मेरठ थाना टीपी नगर के वेदव्यासपुरी में एक युवक अपने दोस्तों के साथ गुपचुप तरीके से शराब पार्टी कर रहा था। इस दौरान मौेक पर गश्त कर रही पुलिस की जीप पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में धुत्त युवक को शराब पीने से मना किया तो वह भड़क उठा। नशे में धुत्त युवक ने दरोगा और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। नशे में आरोपी ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देेते हुए दोनों को दौड़ा लिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने थाने में भी पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। इसके बाद आरोपी का मेडिकल कराकर उसको आज अदालत में पेश किया जाएगा। मलियाना का रहने वाला एक युवक वेदव्यासपुरी में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। पुलिस गश्त करते हुए पहुंची तो युवक के सभी दोस्त मौके से भाग गए। युवक को पुलिस ने शराब पीने से मना किया।
यह भी पढ़े : बजरंग दल नेता पर हमला, कई राउंड फायरिंग से अफरा तफरी
इसके बाद शराबी युवक ने बीयर की बोतल दरोगा पर फोड़ दी और उसके साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। काफी देर तक चले हंगामा के बीच पुलिसकर्मी युवक को काबू करने का प्रयास करते रहे। लेकिन आरोपी युवक ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। इसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिसकर्मी बुलाए गए और शराबी युवक को दबोच कर थाने ले जाया गया । जहां से उसको मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Published on:
01 Aug 2022 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
