7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पासपोर्ट ऑफिस से चोरी लाखों के डीएसएलआर कैमरे का नहीं लगा सुराग, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

मेरठ के पासपोर्ट आफिस से चोरी गए लाखों रुपये कीमत के डीएसएलआर कैमरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने कैमरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि पासपोर्ट आफिस का ना तो ताला टूटा और ना ही कहीं कुंबल लगाई गई। उसके बाद भी इतने कीमती कैमरे चोरी हो गए। पासपोर्ट आफिस से इसकी रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय को भेज दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 13, 2022

पासपोर्ट ऑफिस से चोरी लाखों के डीएसएलआर कैमरे का नहीं लगा सुराग, गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

पासपोर्ट ऑफिस से चोरी लाखों के डीएसएलआर कैमरे का नहीं लगा सुराग, गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

कैंट डाकघर स्थित पासपोर्ट कार्यालय से चोरी हुए लाखों की कीमत के डीएसएलआर कैमरे का अभी तक भी पता नहीं चल सका है। बदमाशों ने चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया सभी हैरान हैं। पासपोर्ट ऑफिस से बदमाशों ने लाखों रुपए की कीमत के दो डीएसएलआर कैमरे चोरी कर लिए। चोरी गए इन कैमरों से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वालों का फोटो लिया जाता था। सुबह जब पासपोर्ट ऑफिस में कर्मचारी पहुंचे तो दोनों कैमरे गायब पाए गए। पासपोर्ट ऑफिस में चोरी की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा पासपोर्ट आफिस से इसकी रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। डीएसएलआर कैमरे चोरी होने से अग्रिम आदेशों तक पासपोर्ट बनाने बंद हो गए हैं। पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी प्रशांत चौधरी गत मंगलवार शाम को ऑफिस बंद करके गए थे। बुधवार को सुबह जब वो पहुंचे तो उन्होंने ऑफिस में लोगों को बुलाया। वह अपने कंप्यूटर पर बैठे तो कैमरे गायब थे। प्रशांत ने जानकारी थाना सदर पुलिस को देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की। सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि आखिर चोरी कैसे हुई।

यह भी पढ़े : होटल संचालक पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, सड़क पर मची चीख पुकार

पासपोर्ट ऑफिस में न दीवारों में कुंबल लगा और न ऑफिस के ताले टूटे तो चोरी आखिर कैसे हुई। एएसपी कैंट ने गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस के शक की सुई सफाई कर्मचारी और स्टाफ पर घूम रही है। चोरी हुए कैमरों की कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। चोरी के 48 घंटे बाद भी न कैमरे का पता चल सका और न चोरों का।