29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

illegal relations Youth Murder : अवैध संबंधों के चलते मेरठ में युवक की हत्या कर शव प्लाट में फेंका, महिला हिरासत में

illegal relations Youth Murder मेरठ मे अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या का उसका शव प्लाट में फेंक दिया। युवक का शव आज सुबह खाली प्लाट में मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि युवक कल शुक्रवार की रात से गायब था। उसका मोबाइल भी बंद था। आज सुबह जब शव मिला तो इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों ने शव की पहचान नाजिम के रूप में की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 10, 2022

illegal relations Youth Murder : अवैध संबंधों के चलते मेरठ में युवक की हत्या कर शव प्लाट में फेंका, महिला हिरासत में

illegal relations Youth Murder : अवैध संबंधों के चलते मेरठ में युवक की हत्या कर शव प्लाट में फेंका, महिला हिरासत में

illegal relations Youth Murder इंचौली थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर उसके शव को कस्बे के बाहर खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया। हत्या कर आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मेरठ थाना इंचौली क्षेत्र के चोली कस्बे के रहने वाले नाजिम की हत्या कर शव को कस्बे के बाहर खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया गया। परिजनों की मानें तो नाजिम अपने पत्नी और बच्चों को लेकर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव गया था।

पत्नी और बच्चों को वहां छोड़कर नाजिम अकेला इंचौली वापस आ रहा था लेकिन जब देर शाम तक नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने मोबाइल पर कॉल करके जानकारी करनी चाहिए लेकिन आज उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। नाजिम के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो नाजिम का शव कस्बे के बाहर खाली पड़े प्लॉट में मिल गया। नाजिम के चेहरे पर चोट के निशान से पुलिस ने नाजिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें : Meerut Sotiganj : कबाड़ियों को पुलिस का डर नहीं और योगी सरकार का खौफ नहीं

बताया जाता है कि नाजिम किसी महिला से फोन पर बात करता था। फिलहाल अवैध संबंधों के चलते हत्या पर शक जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अपनी जांच पर आगे काम कर रही है। इस संबंध में एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बरहाल घटना के बाद से नाजिम के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल देखना होगा कि पुलिस इस घटना का खुलासा कब तक करती है और घटना के पीछे आखिर किसका हाथ निकल कर सामने आता है।