
मेरठ। सरधना के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्ष के समर्थकों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने पर भेज दिया। बाद में एसओ ने सभी पांचों युवकों को यह कहकर छोड़ दिया कि एसपी देहात ने फोन करके ऐसा करने के लिए कहा है।
इधर, सपाइयों ने वरिष्ठ अफसरों को बूथ कैप्चरिंग की सूचना दे दी। डीएम समीर वर्मा और एसएसपी मंजिल सैनी भारी फोर्स के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए। एसएसपी ने एसओ से पूछा कि जो युवक पकड़े गए थे, वे कहां हैं। इस पर एसओ ने जवाब दिया कि उन्हें एसपी देहात के फोन के बाद छोड़ दिया गया है। एसपी देहात से पूछा गया तो उन्होंने छोड़ने की सिफारिश से साफ इनकार कर दिया। इस पर एसएसपी एसओ पर बरस पड़ीं। जमकर खरीखोटी सुनाई। चूड़ियां तक पहनने की नसीहत दे डाली। एसएसपी ने एसओ से कहा कि यदि अब बवाल होता है तो इसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।
वोटरलिस्ट में गड़बड़ियां
वोटरलिस्ट में कर्इ गड़बड़ियाें की शिकायतें मिली हैं। इस बार नगर निगम में दस वार्ड बढ़कर 90 वार्ड हो गए हैं। हर वार्ड की वोटरलिस्ट में गड़बड़ी मिली हैं। इनमें एक साथ कर्इ वोटरों के नाम गायब होने से उन्होंने हंगामा भी किया। वार्ड 20 कसेरूखेड़ा में 108 साल की चम्पा देवी का भी वाेट बनाया गया, जिनकी 18 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। इसी तरह खाली पड़े प्लाॅट के मकान नंबर पर 20 वोट बनने जैसे मामले सामने आए। वोटरलिस्ट से नाम कटने के कारण भी काफी लोग वोट नहीं डाल सके।
र्इवीएम मशीनों में गड़बड़ी
लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रशीद नगर में सुबह के समय र्इवीएम मशीन में गड़बड़ी से हंगामा मच गया। लोगाें का आरोप है कि हाथी पर बटन दबाने पर कमल के फूल आैर नोटा पर एक साथ लाइट जल रही है। करीब एक घंटे तक यहां हंगामा हुआ, फिर यहां की र्इवीएम मशीन बदल दी गर्इ। कर्इ जगह र्इवीएम मशीनों में खराबी से लोगों का हंगामा रहा, इन्हें बदलने पर शांत हुआ।
यहां रही कड़ी सुरक्षा
शहर के पुराने इलाकों आैर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में प्रशासन आैर पुलिस की खास नजर रही। मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ लगाने वालों को पुलिस ने कर्इ बार खदेड़ा। रिठानी में भाजपा- बसपा समर्थक आपस में भिड़ गए। यहां भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों काे शांत करके स्थिति संभाली। मछेरान के आसपास भी फैज-ए-आम कालेज में वोटरलिस्ट से काफी नाम कटने पर लोगों ने हंगामा किया।
मतदान केंद्र के बाहर पुलिस को कर्इ बार लाठियां भी फटकारी। शहर के अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों डिबार्इ नगर, तारापुरी, रशीद नगर, निशात कालोनी, अहमद नगर, शास्त्रीनगर समेत कर्इ केंद्रों पर कमिश्नर डा. प्रभात कुमार व आर्इजी जोन रामकुमार ने दौरा किया। डीएम समीर वर्मा व एसएसपी मंजिल सैनी ने सरधना, मवाना समेत कर्इ अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा किया। ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान रहा।
नगर पंचायतों में दिखा क्रेज
नई बनी नगर पंचायतों में मतदान का क्रेज ज्यादा देखने को मिला। जिले की तीन नई नगर पंचायतों में वोटिंग प्रतिशत अन्य के मुकाबले ज्यादा रहा। हर्रा नगर पंचायत में सबसे अधिक 78.05 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि नगर निगम मेरठ में 50.87, नगर पालिका मवाना 60, नगर पालिका सरधना में 67.03, नगर पंचायत खरखौंदा 75, सिवालखास 72.59, हस्तिनापुर 65.97, किठौर 76.05, परीक्षितगढ़ 66.01, लावड़ 73, बहसूमा 72, फलावदा 61, करनावल 75, दौराला 70, शाहजहापुर 62, हर्रा 78.05 व खिवाई में 82 प्रतिशत मतदान हुआ।
Updated on:
22 Nov 2017 09:19 pm
Published on:
22 Nov 2017 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
