
मेरठ। बिजली विभाग में आए दिन कर्मचारी सामान का रोना रोकर उपभोक्ताओं को वापस लौटा देते हैं। उपभोक्ता भी कर्मचारी और स्टोरमैन की बातों में आकर बिना सामान वापस लौट आते हैं, लेकिन अगर अब आपका मीटर खराब है या आपको विभाग से केबिल की जरूरत है या फिर किसान को छोटे ट्रांसफार्मर की जरूरत है तो विभाग के कर्मचारी आपसे बहाना नहीं बना सकते। आप घर बैठे एक क्लिक में जान सकेंगे कि आपको जो सामान चाहिए वह विभाग के स्टोर में है या नहीं। जानकारी करके पहुंच जाइये अपने संबंधित बिजली विभाग के कार्यालय स्थित स्टोर रूम में और ले आइए अपना सामान। सामग्री प्रबन्धन में पारदर्शिता लाने के लिए क्रिटिकल इनवेन्टरी के रियल टाइम बैलेन्स सार्वजनिक रूप से आनलाइन देखे जा सकते हैं। पश्चिमांचल डिस्काम क्रिटिकल इनवेन्टरी को सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन करने वाला बना पहला डिस्काम। रियल टाइम बैलेन्स सार्वजनिक होने से कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में पारदर्शिता आयेगी।
डिस्काम की वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
इससे उपभोक्ता कभी भी डिस्काम की वेबसाइट पर जाकर किसी भी भण्डार केन्द्र की सामग्री को ऑनलाइन देख सकता है। पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन ने बताया कि भण्डार केन्द्र में क्रिटिकल इनवेन्टरी के रियल टाइम बैलेन्स को पब्लिक डोमेन में आनलाइन कर दिया गया है। इससे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम प्रदेश में क्रिटिकल सामग्री सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन करने वाला पहला डिस्काम बन गया है।
कार्य में आएगी पारदर्शिता
यह व्यवस्था भण्डार केन्द्रों पर इनवेन्टरी मैनेजमेंट में पारदर्शिता लाने के लिए लागू की गई है। अब उपभोक्ता वेवसाइट www.pvvnl.orgपर जाकर डिस्काम के अन्तर्गत किसी भी भण्डार केन्द्र की सामग्री के रियल टाइम बैलेन्स को सार्वजनिक रूप से किसी भी समय आनलाइन देखा जा सकेगा। अब भण्डारी या सहायक भण्डारी को भण्डार केन्द्र में सामग्री होने पर उपभोक्ता को मना करना सम्भव नहीं होगा। पीवीवीएनएल के एमडी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु प्रदेश में पहली बार सार्वजनिक रूप से क्रिटिकल इनवेन्टरी को आनलाइन किया जा रहा है।
Published on:
15 Apr 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
