27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर में Top-10 में शामिल इनामी को लगी गोली, मेरठ से लेकर बुलंदशहर तक था आतंक

Highlights: -थाना नौचंदी के टॉप टेन बदमाशों में शामिल है शातिर -बुलंदशहर से लेकर मेरठ तक था बदमाश का आतंक -फरार साथी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 22, 2020

photo6107383894107073266.jpg

मेरठ। मेरठ में देर रात हुई मुठभेड़ में 20 हजारी कुख्यात के पैर में गोली लग गई। कुख्यात की पहचान 20 हजारी बदमाश परवेज के रूप में हुई। परवेज का आतंक बुलंदशहर से लेकर मेरठ तक था। उस पर दोनों ही जनपदों में हत्या और लूट के दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाश थाना नौचंदी के टॉप टेन में शामिल है। बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ थाना ब्रहमपुरी इलाके के सरस्वती लोक रोड पर हुई ।

यह भी पढ़ें: UP Police के कॉन्स्टेबल ने इस तरह बचाई कोरोना पीड़ित की जान, जमकर हो रही तारीफ

सीओ ब्रहमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी के अनुसार रात थाना ब्रहमपुरी क्षेत्रान्तर्गत सरस्वती लोक रोड पर चेकिग कर रही थी। इस दौरान बाइक से दो लोग आते हुए दिखाई दिए। युवकों ने पुलिस को देखकर अपनी बाइक वापस मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने ब्रहमपुरी पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से चली गोली में एक कुख्यात बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शास्त्रीनगर सेक्टर 13 निवासी परवेज के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: नाम बदलकर शादीशुदा महिला को अपने जाल में फंंसाया, बाद में मां-बेटी की हत्या कर शव दफनाया

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित था। बदमाश थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर तथा थाना ब्रहमपुरी मेरठ में वांछित चल रहा था। बदमाश से एक बाइक, एक तमंचा और भारी संख्या में जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त थाना नौचंदी के टॉप - 10 अभियुक्तों में चिन्हित है। इस अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में पूर्व में पंजीकृत दो दर्जन से अधिक मुकदमे की जानकारी हुई है।