
नकली वकील बेल बॉड पर फर्जी मुहर लगाकर कराता था जमानत
Meerut News: आज मेरठ कचहरी में एक वकील को पकड़ा। पकड़े गए नकली वकील का नाम शोएब कुरैशी उर्फ बबलू निवासी लावड़ है। जो कि किसी दूसरी वकील की मुहर को उपयोग में करता था। आज जिस वकील की मोहर नकली वकील के पास से बरामद हुई उनका नाम अली अख्तर अंसारी है। जो कि सरदार पटेल लॉ चेंबर में बैठते हैं। पूछताछ में अधिवक्ता अली अख्तर अंसारी ने बताया कि नकली वकील शोएब कुरैशी ने जमानत बेल बॉन्ड पर फर्जी मुहर मार्कर कोर्ट में जमा किए थे। उन्हें जब शोएब पर शक हुआ तो उन्होंने उसको फोन कर अपने चेंबर पर बुला लिया। अधिवक्ता अली अख्तर ने नकली वकील शोएब कुरैशी से पूछताछ की तो वह माफी मांगने लगा और छोड़ने की बात कहने लगा। इस पर उन्होंने पुलिस को बुला लिया और नकली वकील को सौंप दिया।
नकली वकील शोएब कुरैशी के बैग से ग्राम पंचायत की मुहर के अलावा आधा दर्जन से अधिक आधार कार्ड, दर्जनों गाड़ियों की आरसी और स्टांप पेपर मिले हैं। वकील अली अख्तर अंसारी ने बताया कि शोएब कुरैशी उर्फ बबलू पर हत्या लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
हत्या का एक मामला थाना लालकुर्ती में भी दर्ज है। जिसमें मां बेटे की हत्या की गई थी। जिसका अपराध संख्या 103/ 17 और दूसरा मामला हस्तिनापुर 307 में दर्ज है। इसके अलावा शोएब कुरैशी पर लूट के भी दो मुकदमे दर्ज हैं।
उसके ऊपर थाना सिविल लाइन में 467,468 420 में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के पास से एक स्कूटी मिली है। इस पर अधिवक्ता का स्टीकर लगा है। उसके बैग से काफी सारे नकली दस्तावेज मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Published on:
05 Jul 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
