16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: वकील बन फर्जी मुहर लगाकर करा रहा था बड़ी बड़ी जमानतें, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Meerut News: मेरठ कचहरी में एक वकील पकड़ा गया है। वकील फर्जी मुहर लगाकर अपराधियों की जमानत के बेल बॉॅड कोर्ट में जमा करता था।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 05, 2023

Meerut News: नकली वकील बेल बॉड पर फर्जी मुहर लगाकर कराता था जमानत, देखें वीडियो

नकली वकील बेल बॉड पर फर्जी मुहर लगाकर कराता था जमानत

Meerut News: आज मेरठ कचहरी में एक वकील को पकड़ा। पकड़े गए नकली वकील का नाम शोएब कुरैशी उर्फ बबलू निवासी लावड़ है। जो कि किसी दूसरी वकील की मुहर को उपयोग में करता था। आज जिस वकील की मोहर नकली वकील के पास से बरामद हुई उनका नाम अली अख्तर अंसारी है। जो कि सरदार पटेल लॉ चेंबर में बैठते हैं। पूछताछ में अधिवक्ता अली अख्तर अंसारी ने बताया कि नकली वकील शोएब कुरैशी ने जमानत बेल बॉन्ड पर फर्जी मुहर मार्कर कोर्ट में जमा किए थे। उन्हें जब शोएब पर शक हुआ तो उन्होंने उसको फोन कर अपने चेंबर पर बुला लिया। अधिवक्ता अली अख्तर ने नकली वकील शोएब कुरैशी से पूछताछ की तो वह माफी मांगने लगा और छोड़ने की बात कहने लगा। इस पर उन्होंने पुलिस को बुला लिया और नकली वकील को सौंप दिया।

नकली वकील शोएब कुरैशी के बैग से ग्राम पंचायत की मुहर के अलावा आधा दर्जन से अधिक आधार कार्ड, दर्जनों गाड़ियों की आरसी और स्टांप पेपर मिले हैं। वकील अली अख्तर अंसारी ने बताया कि शोएब कुरैशी उर्फ बबलू पर हत्या लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

हत्या का एक मामला थाना लालकुर्ती में भी दर्ज है। जिसमें मां बेटे की हत्या की गई थी। जिसका अपराध संख्या 103/ 17 और दूसरा मामला हस्तिनापुर 307 में दर्ज है। इसके अलावा शोएब कुरैशी पर लूट के भी दो मुकदमे दर्ज हैं।


यह भी पढ़ें : Meerut News: मेरठ में खाकी पर हमला, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

उसके ऊपर थाना सिविल लाइन में 467,468 420 में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के पास से एक स्कूटी मिली है। इस पर अधिवक्ता का स्टीकर लगा है। उसके बैग से काफी सारे नकली दस्तावेज मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।