
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र के व्यापारी की शिक्षिका बेटी पांच दिन से गायब है और पुलिस के पास उसका कोई सुराग नहीं है। अभी तक यही पता लगा है कि दुबई में रहने वाले पाकिस्तान के युवक से उसकी फेसबुक पर चैटिंग होती थी। चैटिंग के दौरान ही युवक ने शिक्षिका का पासपोर्ट बनवा दिया। पासपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका घर में किसी को कुछ बताए गायब हो गई। उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट की मिली है। पुलिस जांच कर रही है और अब उसकी सारी जांच एयर पोर्ट के एफआरआरओ की रिपोर्ट पर टिकी है। उससे युवती के दुबई जाने या नहीं जाने के बारे में पता लगेगा। इधर, परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके अपनी बेटी के सुरक्षित लौटने की गुहार लगाई है।
पुलिस की तीन टीमें इस मामले में लगी हुई हैं। कंकरखेड़ा पुलिस की एक टीम स्थानीय स्तर पर जांच कर रही है। दूसरी टीम दिल्ली एयरपोर्ट और तीसरी टीम सर्विलांस व साइबर सेल की लगी हुई है। साइबर सेल ने फेसबुक मुख्यालय से युवती और आरोपी की फेसबुक की रिपोर्ट मांगी है। परिजनों ने इस मामले में सांसद राजेंद्र अग्रवाल से भी गुहार लगाई थी और पूरा मामला एसएसपी को बताया था।
पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि यह युवती एक प्ले स्कूल में शिक्षिका में पढ़ा रही थी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसकी दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी युवक नदीम से दोस्ती हुई। चार नवंबर को उसका पासपोर्ट बनकर आया था। आठ नवंबर को शिक्षिका सुबह घर से स्कूल के लिए कहकर गई थी। वह अपने साथ सात हजार रुपये, सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, आईडी और पासपोर्ट ले गई थी। अभी तक यह पता नहीं चला है कि पुलिस देश में ही है या देश से बाहर है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि अभी आरोपी नदीम पर संदेह है। जैसे ही नदीम कनेक्ट हो जाएगा कि उसी ने अपहरण किया है तो नदीम के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Published on:
13 Nov 2019 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
