8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगे पूरी नहीं होने पर पानी की टंकी पर चढ़े किसान, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

किसान 2013 की भूमि अधिग्रहण की नई नीति कानून के तहत मुआवज़े की कर रहे हैं मांग

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Ashutosh Pathak

May 19, 2018

meerut

नहीं हो रही किसानों की मांग पूरी, पानी की टंकी पर चढे किसान, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

मेरठ। नए भूमि अधिग्रहण नीति कानून के तहत मुआवज़े की मांग कर रहे किसानों का आज गुस्सा फूट पड़। पिछले काफी दिनों से अपनी मांगो को पूरा नहीं होता देख आज किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रशासन इनकी मांगो पर कान बंद किए हुए है।

यह भी पढ़ें: पत्रिका अभियान- नरक बने नालों पर चेयरमैन गंभीर, जल्द समस्या के समाधन का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें: पत्रिका अभियान- नरक बने नालों पर चेयरमैन गंभीर, जल्द समस्या के समाधन का दिया आश्वासन

दरअसल मेरठ के शताब्दी नगर में एमडीए से उचित मुआवज़े की मांग को लेकर किसान काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आज किसानो के सब्र का बांध टूट गया और करीब दो दर्जन किसान और महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। किसानों की मांग है कि 2013 के भूमि अधिग्रहण की नई नीति कानून के तहत उन्हें मुआवज़ा दिया जाए। किसान 3300 प्रति मीटर ज़मीन का मुआवज़ा और 6 % विकसित भूमि दिए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो ये काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन आज अपनी मांग को पूरा किए जाने के लिए पानी की टंकी पर ही चढ गए। वहीं प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उनते हाथ-पांव फूल गए। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का पूरा अमला मौके पर जा पहुंचा। कोई हादसा न हो इसलिए प्रशसनिक अधिकारी किसानों को मनाने में जुट गए और उनके नीचे आने की मिन्नते कर रहे हैं। हालाकि किसानों ने साफ़ कर दिया है कि जब तक मांगे पूरी नही होंगी वो नीचे नहीं उतरेंगे ।

यह भी पढ़ें: शिक्षक की शर्मनाक हरकत, मासूम ने सुनाई अपनी जुबानी, परिजनों के उड़े होश

यह भी पढ़ें: फिर मैदान में उतरी नोएडा पुलिस, एनकाउंटर में एक बदमाश को धर दबोचा