22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी से संबंध बनाने के लिए बाप ने पत्नी का एमएमएस बनाकर दी वायरल की धमकी

कलयुगी बाप ने बेटी से संबंध बनाने के लिए अपनी पत्नी का गुपचुप तरीके से एमएमएस बना लिया और फिर उसको वायरल करने की धमकी देने लगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Oct 20, 2021

women_crime.jpg

मेरठ. पहले पति की मृत्यु के बाद बच्चों को बाप का सहारा देने के लिए महिला ने दूसरी शादी कर ली। महिला को पहले पति से तीन बेटियां हैं। शादी के बाद से ही महिला का दूसरा पति सौतेली बेटियों पर बुरी नजर रखता था। जिस वजह से दंपती के बीच अक्सर तकरार होती रहती थी। पति को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने सौतेली बेटी से संबंध बनाने के लिए पत्नी का एमएमएस बना लिया और अब वायरल करने की धमकी दे रहा है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें : Weather Alert: 48 घंटे के बाद फिर से सक्रिय होंगे बादल, धूप का रूख नरम

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला के मुताबिक सात साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसको अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी कर ली। तभी से आरोपी पति महिला की नाबालिग बेटियों पर बुरी नजर रखता है। उसने कई बार छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास भी किया। लेकिन समाज में बेइज्जत होने के डर से उसने शिकायत नहीं की। जिस वजह से उसके हौसले ओर बढ़ गए।

इसी बीच उसने पत्नी का अश्लील एमएमएस बना लिया और किशोरी से संबंध बनाने की जिद करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। जिसे सुनकर महिला के होश उड़ गए। महिला ने आरोपित के स्वजन से मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी उसी का पक्ष लेते हुए महिला को ही फटकार लगा दी। महिला ने विवश होकर आरोपित पति के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है, लिसाड़ी गेट प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें : रोप-वे से नहीं मिलेगी जाम से मुक्ति, मेट्रो का होना चाहिए विस्तार