30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंध में हत्या के मामले में पुलिस भेज चुकी एक को जेल, दोबारा जांच में मामला ही पलट गया

फौजी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या

2 min read
Google source verification
meerut

हत्या के आरोप में पुलिस भेज चुकी एक को जेल, जब दोबारा जांच शुरू हुर्इ तो पूरा मामला ही पलट गया

मेरठ। फौजी सीमा पर हो या फिर घर पर। उसमें देश और अपने मान के लिए स्वाभिमान कूट-कूटकर भरा होता है। शायद एक फौजी अपने परिवार की बदनामी को सह नहीं पाया और उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसे जेल ही नसीब हुई। थाना भावनपुर में शादी-ब्याह में घोड़ी नचाने वाले बबलू हत्याकांड से पुलिस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जल्दबाजी करते हुए एक बेगुनाह को पहले ही जेल भेज दिया, लेकिन हत्याकांड को अंजाम एक फौजी ने अपनी पत्नी के भार्इ के साथ मिलकर दिया था।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में पुरुष नहीं महिलाएं हैं शराब माफिया, इनके इशारे में चल रहा जोरों का धंधा!

यह भी पढ़ेंःमायावती ने अपने सिपाहियों को दिया कैराना मेें जीत हासिल करने का यह मंत्र

फौजी की भाभी से अवैध संबंध

सर्विलांस की मदद से पुलिस को पूरी घटना खोलने में सफलता हासिल हुई। घटना के खुलासे में सामने आया कि मृतक का फौजी की भाभी से अवैध संबंध था। जिस कारण घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी राजेश पांडेय और एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के स्याल गांव के बाहर बीती पांच मई की देर रात बबलू गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने सुन्दर, टीटू और अनूप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुन्दर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मगर, आरोपियों के परिजन उसके निर्दोष होने का दावा करते हुए लगातार एसओ भावनपुर आशुतोष कुमार से घटना की जांच की मांग करते रहे। इस पर एसओ ने सर्विलांस की मदद लेते हुए एक बार फिर से मामले की जांच शुरू की तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया।

यह भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना

यह भी पढ़ेंः सौ करोड़ के कर्जदार मेरठ के नीरव मोदी की सम्पत्ति पर पिछले 15 दिन में लग गए 25 नोटिस!

ड्यूटी से आया और हत्या कर हो गया फरार

पुलिस ने बबलू की हत्या के मामले में गांव के रहने वाले फौजी अजीत व पत्नी के भार्इ तेजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए। अजीत ने बताया कि मृतक बबलू के उसके भाई कपिल की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसके चलते पूरे गांव में उसके परिवार की बदनामी हो रही थी। घटना वाले दिन वह अपनी पत्नी के भार्इ जेन्द्र और साथी नीरज के साथ देहरादून से टैक्सी लेकर स्याल पहुंचा। देर रात बारात में घोड़ी नचाकर लौट रहे बबलू की हत्या कर सभी लोग फरार हो गए।

Story Loader