
meerut
मेरठ। राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा मंडराने की सूचना से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दिल्ली से सटे मेरठ जोन में भी अलर्ट ( High alert ) घोषित कर दिया गया है। गाजियाबाद, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, नोएडा आदि जिलों में पुलिस को अलर्ट करने के साथ ही जिलों की एनसीआर से लगने वाली सभी सीमाओं पर चौकसी तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: डाकघर के दो डाकिए और आधार कार्ड आवेदक संक्रमित
आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। मेरठ जोन में पड़ने वाले सभी हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। मेरठ के सैन्य इलाकों में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। सेना की क्यूआरटी सड़कों पर गश्त कर रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुके हैं और दिल्ली में कोई बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि उनके निशाने पर राजधानी दिल्ली और कई वीवीआइपी लोग हैं। इसके साथ ये तीनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण स्थलों को भी अपना निशाने बना सकते हैं। भारत में तबाही मचाने मकसद से घुसे जैश-ए-मुहम्मद के इन तीन आतंकियों के नाम गुलजान, जुमान खान और शकील अहमद बताए जा रहे हैं। तीनों जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के करीबी हैं। ये लोग मेरठ जोन में भी मौका पाकर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS के इशारे पर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद भारत में बड़ी तबाही का प्लान बना रहा है। ये तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर के सियालकोट सेक्टर के रास्ते से भारत में घुसे हैं और तीनों के पास अफगानिस्तान पहचान के दस्तावेज हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इनमें दाे कश्मीरी भी हैं।
मेरठ जोन एडीजी राजीव सबरवाल ने सभी जिलों के एसएसपी को विशेष सतर्कता बरतने के अलावा होटल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं। मेरठ में फाेर्स सड़कों पर गश्त कर रही है।
Updated on:
20 Aug 2020 09:12 pm
Published on:
20 Aug 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
