
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। 1982 के सांप्रदायिक दंगों केा लेकर चर्चा में आए हाशिमपुरा में एक बार फिर से युवती को लेकर बवाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला और दोनों पक्षों को अलग किया। सूत्रों के अनुसार समुदाय विशेष के युवक से परेशान युवती ने अपने परिजनों से शिकायत की थी। जिसके बाद परिजन युवक को समझाने के लिए उसके घर चले गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। इसके बाद युवती के भाइयों को कमरे में बंद कर लिया। घटना की जानकारी दूसरे पक्ष को लगी तो वे भी लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। हाशिमपुरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को मुक्त कराया।
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाशिमपुरा निवासी समुदाय विशेष के युवक जैद राजपूत की दोस्ती दूसरे मोहल्ले की युवती से थी। कुछ दिनों पहले युवती ने युवक जैद से बात करना बंद कर दिया। उसके बावजूद भी जैद युवती को फोन कर परेशान करने लगा और उसको आते—जाते परेशान करने लगा। बुधवार की रात जैद ने युवती की सहेली के माध्यम से उससे बात करने के लिए दबाव बनाया। युवती ने उसकी हरकतों से तंग आकर शिकायत अपने परिजनों से कर दी।
बुधवार देर शाम युवती के भाई युवक को समझाने उसके घर गए थे। युवती के भाइयों से भी जैद ने मारपीट कर दी। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने युवती के भाइयों को घर में बंद कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को वहां से निकाला। घटना से नाराज भाजपाइयों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में हंगामा किया। सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दकी का कहना है कि दोनों पक्षों के तीन लोग हिरासत में हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Nov 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
