24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो समुदाय के युवक-युवती की दोस्ती को लेकर हाशिमपुरा में फिर से बवाल, 1982 में भी भड़का था सांप्रदायिक दंगा

Highlights: -कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू -युवती के भाइयों को कमरे में किया बंद -मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Nov 05, 2020

photo6134050998155586026.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। 1982 के सांप्रदायिक दंगों केा लेकर चर्चा में आए हाशिमपुरा में एक बार फिर से युवती को लेकर बवाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला और दोनों पक्षों को अलग किया। सूत्रों के अनुसार समुदाय विशेष के युवक से परेशान युवती ने अपने परिजनों से शिकायत की थी। जिसके बाद परिजन युवक को समझाने के लिए उसके घर चले गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। इसके बाद युवती के भाइयों को कमरे में बंद कर लिया। घटना की जानकारी दूसरे पक्ष को लगी तो वे भी लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। हाशिमपुरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें: मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटकाने वाले युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाशिमपुरा निवासी समुदाय विशेष के युवक जैद राजपूत की दोस्ती दूसरे मोहल्ले की युवती से थी। कुछ दिनों पहले युवती ने युवक जैद से बात करना बंद कर दिया। उसके बावजूद भी जैद युवती को फोन कर परेशान करने लगा और उसको आते—जाते परेशान करने लगा। बुधवार की रात जैद ने युवती की सहेली के माध्यम से उससे बात करने के लिए दबाव बनाया। युवती ने उसकी हरकतों से तंग आकर शिकायत अपने परिजनों से कर दी।

यह भी पढ़ें: अगर भी कर रहे हैं नौकरी की तलाश तो रहें सावधान, बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बुधवार देर शाम युवती के भाई युवक को समझाने उसके घर गए थे। युवती के भाइयों से भी जैद ने मारपीट कर दी। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने युवती के भाइयों को घर में बंद कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को वहां से निकाला। घटना से नाराज भाजपाइयों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में हंगामा किया। सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दकी का कहना है कि दोनों पक्षों के तीन लोग हिरासत में हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।