24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविदास जयंती को लेकर युवकों ने खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत, कई घायल

Highlights: — घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग — ताउ—चाचा के लड़कों के बीच हुआ खूनी संघर्ष — पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Feb 24, 2021

fight-toon.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। सरधना के इकडी गांव में रविदास जयंती को लेकर सगे भाइयों के बीच हुई बैठक में पनपा विवाद खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। मंगलवार शाम को इसी विवाद के चलते ताऊ के लड़कों ने चाचा के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के बीच एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसकी बेटी, बहु और बेटे घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें: केंद्र और राज्य सरकार पर कृषि बिल को लेकर गरजेंगी प्रियंका गांधी

दरअसल, रविदास जयंती को लेकर कई दिनों से गांव में दलित समाज की बैठक चल रही थी। इसी बैठक में दो सगे भाई शम्भू दयाल और गिरवर भी शामिल हो रहे थे। किसी बात को लेकर गिरवर और शम्भू दयाल के बीच विवाद हो गया। सोमवार शाम को इसी विवाद में गिरवर के बेटों ने शम्भू की पिटाई भी कर दी। उसके बाद से दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा था। मंगलवार शाम को अचानक गिरवर का बेटा कई हमलावरों को साथ लेकर शम्भू के घर में घुस गया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: अब महिलाओं को तुरंत मिलेगा न्याय, यूपी पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

फायरिंग में गोली लगने से शम्भू की पत्नी मुकेश की मौत हो गयी। जबकि उसका बेटा आदेश, बहु सोनिया और बेटी ममता घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती किया गया। जहां से सभी को मेरठ रेफर कर दिया गया। वहीं मृतका मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।