10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेरठी फोटोग्राफर से बोले थे सतीश कौशिक, शक्ल अच्छी नहीं, फोटो क्या खाक सुंदर आएगी

आज बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। सतीश कौशिक बॉलीवुड के दिग्गज फोटोग्राफर मेरठ निवासी ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्रों में से थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 09, 2023

मेरठी फोटोग्राफर से बोले थे सतीश कौशिक,'शक्ल अच्छी नहीं फोटो क्या खाक सुंदर आएगी'

फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित द्वारा शूट किया सतीश कौशिक का फोटो। (फाइल फोटो)

फिल्मों में अपनी कलाकारी से सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक आज इस दुनिया से विदा हो गए। सतीश कौशिक एक अभिनेता के साथ ही डायरेक्टर भी थे। सतीश कौशिक दिल्ली के रहने वाले थे।


यह भी पढ़ें : सतीश कौशिक का लखनऊ से रहा गहरा नाता, यूपी को बताया था भारत का असली रंग

सतीश कौशिक मेरठ निवासी बॉलीवुड के वरिष्ठ फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्र थे। सतीश कौशिक के देहांत का समाचार जब ज्ञान दीक्षित ने सुना तो उनको गहरा आघात लगा। ज्ञान दीक्षित ने बताया कि अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक से उनकी मुंबई में अक्सर मुलाकात होती रही है।

यह भी पढ़ें : Holi 2023: मेरठ में कायम रही होली में बैल पर बैठकर जुलूस निकालने की परंपरा

ज्ञान दीक्षित ने अपने संस्मरण याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने सतीश कौशिक की फोटो शूट करने के लिए कहा। इस पर सतीश कौशिक बोले, मेरी न शक्ल अच्छी और न सूरत, ऐसे में फोटोशूट करके क्या करोगे? इसके बाद भी सतीश कौशिक का उन्होंने फोटे शूट किया था।