
फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित द्वारा शूट किया सतीश कौशिक का फोटो। (फाइल फोटो)
फिल्मों में अपनी कलाकारी से सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक आज इस दुनिया से विदा हो गए। सतीश कौशिक एक अभिनेता के साथ ही डायरेक्टर भी थे। सतीश कौशिक दिल्ली के रहने वाले थे।
सतीश कौशिक मेरठ निवासी बॉलीवुड के वरिष्ठ फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्र थे। सतीश कौशिक के देहांत का समाचार जब ज्ञान दीक्षित ने सुना तो उनको गहरा आघात लगा। ज्ञान दीक्षित ने बताया कि अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक से उनकी मुंबई में अक्सर मुलाकात होती रही है।
ज्ञान दीक्षित ने अपने संस्मरण याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने सतीश कौशिक की फोटो शूट करने के लिए कहा। इस पर सतीश कौशिक बोले, मेरी न शक्ल अच्छी और न सूरत, ऐसे में फोटोशूट करके क्या करोगे? इसके बाद भी सतीश कौशिक का उन्होंने फोटे शूट किया था।
Updated on:
09 Mar 2023 11:01 am
Published on:
09 Mar 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
