
मेरठ की इस हवेली में हो रही बड़ी फिल्म की शूटिंग, डायरेक्टर को इसलिए पसंद आयी यह लोकेशन
मेरठ। मेरठ के मवाना क्षेत्र के गांव ढिकौली में फिल्म 'सरोज का रिश्ता' की शूटिंग की रविवार को रिहर्सल शुरू हो गई। रिहर्सल के लिए दौलत की हवेली को दुल्हन की तरह से सजाया गया। गांव में लगे फिल्मी सेट को देखने के लिए लोगों की दिनभर भीड़ एकत्र रही।
देश भर में नहीं मिली ढिकौली जैसी हवेली
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना बताते हैं कि ढिकौली जैसी हवेली कहीं नहीं मिली। छह महीनों की तलाश के बाद ढिकौली में दौलत की हवेली पसंद आई। मुंबई से ढिकोली पहुंचे डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना रविवार को प्रोड्यूसर जसवंत कपूर, प्रोड्यूसर साहिल अरोरा, देव चौहान, अम्बिका शर्मा के साथ फिल्म की रिहर्सल में व्यस्त रहे। उन्होंने बातचीत में बताया कि शहरों व गांवों में पुरानी हवेली व मकानों को तोड़कर कोठियां बना ली गई हैं, लेकिन ढिकौली में यह हवेली फिल्म के लिए अच्छी लगी।
20 दिन तक होगी यहां फिल्म की शूटिंग
वह इस गांव में 20 दिन तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। दो दिन मवाना के रामलीला मैदान में शूटिंग की जाएगी। इसके बाद उनकी टीम गाजियाबाद में फिल्म के कुछ दृश्य शूट करेगी। इससे पहले उनकी फिल्म 'फुल्लू' रिलीज हो चुकी है।
ट्रार्इ एंगल लव पर आधारित 'सरोज का रिश्ता'
फिल्म की मुख्य भूमिका में सना कपूर है। सना शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर व सुप्रिया पाठक की बेटी है। डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना को देहाती माहौल पर फिल्म के दृश्य शूट करने थे। फिल्म की जानकारी देते हुए डायरेक्टर अभिषेक बताते हैं कि फिल्म में सरोज के पिता का किरदार कुमोद मिश्रा कर रहे हैं। उनकी गांव में मसालों की दुकान है, जिसका नाम भयंकर मसाले वाले रखा गया है। सरोज की आयु 20-21 साल की होने के बाद पिता को उसकी शादी की चिंता होने लगती है। पिता सोचते रहते है कि सरोज की शादी के बाद वे घर में अकेले रह जाएंगे। सरोज को उसके पिता ने पूरी आजादी दे रखी है। दोनों एक-दूसरे से कोई बात छिपाते नहीं है। घर पुराना है, लेकिन ख्यालात नये हैं। फिल्म में रणदीप रॉय व गौरव पांडेय के बीच सरोज शर्मा का प्यार दिखाया जाएगा। सरोज इस फिल्म में मोटी लड़की का किरदार निभा रही है।
Published on:
16 Jul 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
