12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut Sotiganj News : एशिया का सबसे बड़ा चोर बाजार सोतीगंज शिफ्ट हुआ उत्तराखंड, यहां तलाशें चोरी की गाड़ियां

Meerut Sotiganj Update News मेरठ का सोतीगंज एशिया के सबसे बड़े वाहन चोर बाजार में शुमार रहा है। कहीं भी कोई वाहन चोरी हो। उसके तार मेरठ के सोतीगंज से जरूर जुड़़े पाए जाते हैं। मेरठ में दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,मप्र, झारखंड के अलावा अन्य प्रांतों से वाहन चोरी कर लाए जाते थे और यहां के सोतीगंज की गलियों में खपा दिए जाते थे। मेरठ के वाहन चोर बाजार सोतीगंज पर पुलिस की निगाह टेढी हुई तो यहां के कबाड़ियों ने अपना कारोबार और ठिकाने दोनों ही बदल दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 13, 2022

Meerut Sotiganj News : चोरी की गाड़ियां मेरठ सोतीगंज नहीं उत्तराखंड में तलाशिए ! जाने क्यों

Meerut Sotiganj News : चोरी की गाड़ियां मेरठ सोतीगंज नहीं उत्तराखंड में तलाशिए ! जाने क्यों

Meerut Sotiganj Update News अगर अब आपका वाहन चोरी होता है तो उसके लिए मेरठ के सोतीगंज चोरबाजार में तलाशने या संभावना जताने की जरूरत नहीं है। चोरी हुए वाहन अब एशिया के सबसे बड़े चोर बाजार मेरठ के सोतीगंज में नहीं बल्कि उत्तराखंड में काटे जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि एक वाहन कबाड़ी से ही ये जानकारी लगी है। सूत्रों की मानें तेा मेरठ के कुछ शातिर कबाडियों ने भी उत्तराखंड के रूड़की और हरिद्वार के आसपास ग्रामीण इलाकों में गुपचुप तरीके से गोदाम बनाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार अब चोरी हुए वाहन गुपचुप तरीके से उत्तराखंड में बने इन गोदामों तक पहुंचाए जा रहे हैं और वहां पर चोरी से काट दिए जा रहे हैं।


हरकत से बाज नहीं आ रहे कबाड़ी
सोतीगंज के वाहन चोर काटने में माहिर कबाड़ियों पर पुलिस ने भले ही शिकंजा कस दिया हो लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक चोरी की सेंट्रो कार बैटरी और अन्य वाहन पार्ट्स बरामद किए गए थे। जिसमें हाजी गल्ला और उसके बेटे को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं इससे पहले पुलिस ने 24 मई को वाहन चोर और कबाड़ी जीशान पव्वा सहित 18 कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने 14 कबाड़ियों को जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़े : unclaimed dead bodies : लावारिस शवों का डंपिंग ग्रांउड मेरठ, 15 दिन में मिले छह शव

इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सोतीगंज के कबाड़ियों की हर एक्टिविटी पर पुलिस की नजर है। अभी तक सौ से अधिक लोगों पर पुलिस कार्रवाई हो चुकी है। कुछ को जेल भी भेजा गया है। उत्तराखंड में कहां पर चोरी के वाहनों का गोदाम बनाया है। इसका पता लगाए जाएगा। अगर जांच सही पाई गई और मेरठ सोतीगंज का कोई भी व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।