
Meerut Sotiganj News : चोरी की गाड़ियां मेरठ सोतीगंज नहीं उत्तराखंड में तलाशिए ! जाने क्यों
Meerut Sotiganj Update News अगर अब आपका वाहन चोरी होता है तो उसके लिए मेरठ के सोतीगंज चोरबाजार में तलाशने या संभावना जताने की जरूरत नहीं है। चोरी हुए वाहन अब एशिया के सबसे बड़े चोर बाजार मेरठ के सोतीगंज में नहीं बल्कि उत्तराखंड में काटे जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि एक वाहन कबाड़ी से ही ये जानकारी लगी है। सूत्रों की मानें तेा मेरठ के कुछ शातिर कबाडियों ने भी उत्तराखंड के रूड़की और हरिद्वार के आसपास ग्रामीण इलाकों में गुपचुप तरीके से गोदाम बनाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार अब चोरी हुए वाहन गुपचुप तरीके से उत्तराखंड में बने इन गोदामों तक पहुंचाए जा रहे हैं और वहां पर चोरी से काट दिए जा रहे हैं।
हरकत से बाज नहीं आ रहे कबाड़ी
सोतीगंज के वाहन चोर काटने में माहिर कबाड़ियों पर पुलिस ने भले ही शिकंजा कस दिया हो लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक चोरी की सेंट्रो कार बैटरी और अन्य वाहन पार्ट्स बरामद किए गए थे। जिसमें हाजी गल्ला और उसके बेटे को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं इससे पहले पुलिस ने 24 मई को वाहन चोर और कबाड़ी जीशान पव्वा सहित 18 कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने 14 कबाड़ियों को जेल भेज दिया था।
इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सोतीगंज के कबाड़ियों की हर एक्टिविटी पर पुलिस की नजर है। अभी तक सौ से अधिक लोगों पर पुलिस कार्रवाई हो चुकी है। कुछ को जेल भी भेजा गया है। उत्तराखंड में कहां पर चोरी के वाहनों का गोदाम बनाया है। इसका पता लगाए जाएगा। अगर जांच सही पाई गई और मेरठ सोतीगंज का कोई भी व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
13 Jul 2022 12:46 pm
Published on:
13 Jul 2022 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
