22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harsh firing viral video Meerut : पिस्टलबाज दुल्हन—दूल्हा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, वायरल वीडियो की हो रही जांच

Harsh firing viral video Meerut अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करने वाली पिस्टलबाज दुल्हन और दूल्हे को पुलिस ने चिहिंत कर लिया है। दोनों की मवाना कस्बे के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में एसपी देहात ने बताया कि एफआईआर मवाना थाने में दर्ज की गई है। वायरल वीडियो की जांच के बाद दुल्हा—दुल्हन को गिरफ्तार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 30, 2022

Harsh firing viral video Meerut :  पिस्टल बाज दुल्हन—दूल्हा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, वायरल वीडियो की हो रही जांच

Harsh firing viral video Meerut : पिस्टल बाज दुल्हन—दूल्हा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, वायरल वीडियो की हो रही जांच

Harsh firing viral video Meerut मेरठ में एक नवयुगल ने अपनी शादी में विदाई के दौरान दुल्हन और दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो पाया गया कि यह मवाना कस्बे का है। इसमें दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ मवाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो की जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।


ये था मामला
प्रशासन की सख्ती के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला मवाना कस्बे में सामने आया हैं। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों विदाई के समय कार में बैठकर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो गुरुवार 26 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में विदाई के समय कार के अंदर बैठे दूल्हा-दुल्हन एक साथ पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो नगर के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार की लड़की की शादी का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर फेंकी स्याही, मेरठ में भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस संबंध में एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि वीडियो हमें मिली है। मामले की जांच की जा रही है। हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं एसओ मवाना का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। ये देखा जा रहा है कि जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ये लोग वहीं लोग हैं या फिर कोई अन्य।