
Harsh firing viral video Meerut : पिस्टल बाज दुल्हन—दूल्हा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, वायरल वीडियो की हो रही जांच
Harsh firing viral video Meerut मेरठ में एक नवयुगल ने अपनी शादी में विदाई के दौरान दुल्हन और दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो पाया गया कि यह मवाना कस्बे का है। इसमें दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ मवाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो की जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये था मामला
प्रशासन की सख्ती के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला मवाना कस्बे में सामने आया हैं। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों विदाई के समय कार में बैठकर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो गुरुवार 26 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में विदाई के समय कार के अंदर बैठे दूल्हा-दुल्हन एक साथ पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो नगर के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार की लड़की की शादी का बताया जा रहा है।
इस संबंध में एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि वीडियो हमें मिली है। मामले की जांच की जा रही है। हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं एसओ मवाना का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। ये देखा जा रहा है कि जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ये लोग वहीं लोग हैं या फिर कोई अन्य।
Published on:
30 May 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
