
मुन्ना बजरंगी की शिकायत करने वाले पूर्व बसपा विधायक के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बागपत. जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब बागपत में बेखौफ बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित के ममेरे भाई पर जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट के पास पूर्व विधायक के ममेरे भाई लोकेन्द्र पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में लोकेन्द्र को तीन गोलियां मारी गई हैं। घटना के बाद आनन-फानन में घायल लोकेन्द्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसपी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
यहां बता दें कि हमले में गंभीर रूप से घायल लोकेन्द्र बड़ौत से बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित के ममेरे भाई हैं, जो मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा बुढ़ाना में रहते हैं। बताया जा रहा है कि लोकेन्द्र मंगलवार देर शाम अपने अपने बच्चों से मिलने के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर जा रहे थे। इसी दौरान बागपत के नेशनल हाईवे-709बी स्थित आर्शीवाद रिसोर्ट के पास उन्होंने टॉयलेट के लिए कार रोकी। जैसे ही वे कार से उतरे तो एक अन्य कार में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में लोकेन्द्र वहीं गिर गए और कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद अानन-फानन में उन्हें सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि उन्हें तीन गोलियां मारी गई हैं। सीएचसी में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर, हमले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और एसपी पुलिस फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। लोकेन्द्र के परिजनों ने कोतवाली में एक महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस हमले के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लोकेन्द्र का मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है।
Published on:
25 Jul 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
