1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में तीन मासूम सहित पांच की मौत

सोमवार देर शाम हुए मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन मासूम बच्चों और दांपति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मरने वाली महिला सात महीने की गर्भवती बताई जा रही है। मरने वाली सभी एक ही परिवार के हैं और बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 22, 2022

हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में तीन मासूम सहित पांच की मौत

हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में तीन मासूम सहित पांच की मौत

मेरठ-बागपत हाईवे पर बालैनी थाना क्षेत्र में बने टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति और उनके तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। सड़क हादसा बाइक और कैंटर की टक्कर से हुआ। टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में दंपति और उसके तीन बच्चे सवार थे। हादसे के बाद आसपास की भीड़ जमा हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान गांव डौला निवासी किसान फतेह मोहम्मद उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम, बेटी इलमा, इकरा, मायरा के रूप में हुई है।


बताया जाता है कि किसान फतेह मोहम्मद की सिवालखास में ससुराल है। फतेह मोहम्मद रविवार को बाइक पर पत्नी व तीन बच्चियों को लेकर ससुराल में मिलवाने के लिए गया था। वहां से शाम को वह वापस डौला गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बालैनी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने फतेह मोहम्मद की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बालैनी पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

यह भी पढ़ें : शराब पीने वाले सावधान, नकली डिस्टलरी और इलेक्ट्रिक भटटी पर तैयार होती है यहां शराब

पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाले कैंटर को कब्जे में लिया है। लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सडक़ हादसे में पांच की मौत हुई है और पुलिस कैंटर चालक का पता लगाने में जुटी है। बताया जाता है कि मृतक किसान फतेह मोहम्मद की पत्नी तबस्सुम सात माह की गर्भवती थी।