
होटल में नए साल की पार्टी में शराब परोसने पर सख्ती
नए साल 2023 के स्वागत की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मेरठ शहर के अधिकतर होटल बुक हो गए हैं। होटलों में न्यू ईयर पार्टी का मेन्यू भी तय हो चुका है। लेकिन इस बार अगर न्यू ईयर पार्टी में विदेशी शराब या अन्य जिले की शराब से जाम छलकाए तो ये भारी पड़ सकता है।
ऐसा करने पर पार्टी करने वाले मेहमान व होटल संचालक को जेल जाना पड़ सकता है। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के साथ आबकारी विभाग का सहयोग करेंगे। प्रशासन से आदेश मिलने के बाद आबकारी विभाग एक दिन के बार लाइसेंस की अनुमति देगा।
जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि नए साल पर एक दिन के बार लाइसेंस लेने के लिए आवेदन आ रहे हैं। लेकिन प्रक्रिया में संशोधन करते हुए आवेदन करने वालों पहले प्रशासन की ओर से अनुमति लेनी होगी। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर आबकारी विभाग से भी अनुमति नहीं मिलेगी।
नए साल की पार्टी में विदेशी शराब, दूसरे प्रदेश व अन्य जिलों की शराब पर पाबंदी है। न्यू ईयर की पार्टी के दौरान होटलों की जांच पड़ताल के लिए आबकारी विभाग ने टीमों का गठन किया है।
Published on:
23 Dec 2022 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
