26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा, इस तरीके से की गई हैं सबसे अधिक हत्याएं

Highlights: -संपति और पैसे के लेनदेन में हुई मेरठ रेज में सर्वाधिक हत्याएं -रेंज में गोली लगने के अधिकांश केस मेरठ मेडिकल कालेज रेफर -16 माह में 2226 शवों का पोस्टमार्टम जिनमें 227 हत्या के मामले

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Nov 06, 2020

9912murder16.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। जरा सी बात पर गुस्सा और सीधे सीने पर गोली मार देना। कुछ ऐसा है मेरठ रेंज में हत्या करने का ट्रेंड। यह हम नहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कह रही हैं। दरअसल, जून 2017 से अक्टूबर 2018 तक मेरठ मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस में 2226 शवों के पोस्टमार्टम हुए। इनमें 227 शव उन लोगों के थे, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई है। इन सभी के सीने पर गोली मारी गई थी। मेडिकल कालेज के फारेंसिक टीम के अध्ययन में यह बात सामने आई है। रिसर्च में यह भी पता चला है कि इन मृतकों की उम्र 21 से 30 के बीच रही है। यानी सर्वाधिक हत्याएं युवा वर्ग के लागों की ही हुई हैं।

यह भी पढ़ें : यूं ही नहीं बदला गया मुलायम सिंह मेडिकल काॅलेज का नाम, बेहद दिलचस्प इसके पीछे की वजह

बता दें कि मेरठ रेंज के अंतगर्त मेरठ मंडल के पांचों जिलों के अलावा शामली, मुजफ्फरनगर और सहानपुर भी शामिल हैं। इन जिलों में गंभीर रूप से घायल केसों को मेरठ मेडिकल कालेज रेफर किया जाता है। यदि इन लोगों की मौत इलाज के दौरान मेरठ में होती है तो इनका पोस्टमार्टम भी मेडिकल कालेज में ही होता है। फॉरेंसिक टीम ने 227 लोगों की हत्याओं के कारणों का पता किया तो पता चला कि इन लोगों की हत्या में रुपये का विवाद और संपत्ति का मामला ही सामने आया।

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव 2020: 45 दिन में ग्राम प्रधानों को खर्च करने होंगे 68 लाख रुपये, जानिये क्यों

रिपोर्ट के मुताबिक जिन 227 लोगों की हत्या का हुई उनमें 70 प्रतिशत पुरुष थे। जबकि 30 प्रतिशत महिलाएं थीं। 227 में प्रॉपर्टी विवाद और पैसों के लेनदेन में 23 प्रतिशत हत्या हुईं हैं। जबकि 19 प्रतिशत यानी 43 लोगों की जान गुस्से में ली गई। 11 प्रतिश यानि 24 लोगों की हत्याओं का कारण पारिवारिक विवाद रहा। वहीं प्यार में धोखा मिलने के कारण भी 3 प्रतिशत कत्ल किए गए। इन 227 मृतकों में 82 लोग 21 से 30 साल की आयु वर्ग के थे। जबकि 55 लोग 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग के थे।

11 से 20 साल के 28 लोगों की हुई हत्या

आयु हत्या

01 से 10- 08

11 से 20- 28

21 से 30- 82

31 से 40- 55

41 से 50- 24

51 से 60- 19

61 से 70- 7

71 से 80- 2

81 से 90- 01

90 से अधिक आयु वाले की एक हत्या

दुश्मनी में ली गई 11 फीसदी जान

प्रॉपर्टी विवाद 24 प्रतिशत

क्रोध 19 प्रतिशत

पारिवारिक 7 प्रतिशत

दुश्मनी 11 प्रतिशत

अन्य कारण 33 प्रतिशत

14 प्रतिशत हत्या गला दबाकर हुई

धारदार हथियार से 22 प्रतिशत

नुकीले हथियार से 13 प्रतिशत

गोली से 30 प्रतिशत

गला दबाने से 14 प्रतिशत

गर्दन पर वार कर ली 6 प्रतिशत जान

सिर पर वारकर 18 प्रतिशत

सीने या पेट में वारकर 52 प्रतिशत

गर्दन पर वार 6 प्रतिशत

70 प्रतिशत पुरुषों की हत्या