
भाजपा के राज में मायावती के इस खास पूर्व मंत्री पर प्रशासनिक अफसरों ने दिखार्इ एेसी रहमदिली, देखें वीडियो
मेरठ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खास और मेरठ-हापुड़ से लोकसभा के भावी प्रत्याशी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर अब भाजपा सरकार में प्रशासन भी मेहरबान हो गया है। उनके जिस मीट प्लांट पर सील लगाने की बात की जा रही थी उस पर प्रशासन ने खानापूर्ति की। जिसकी चर्चा चारों ओर रही। हमेशा विवादित बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहने बसपा के लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर मेरठ प्रशासन मेहरबान है।
याकूब कुरैशी के अवैध मीट प्लांट को सील करने के लिए 12 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई थी। कोर्ट और शासन के आदेश के बाद मीट प्लांट को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाना था, लेकिन प्रशासन ने याकूब के मीट प्लांट पर सेटिंग की सील लगा दी। बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार पुलिस, पीएसी, प्रशासन और प्राधिकरण की टीम याकूब कुरैशी के मीट प्लांट पर सील लगाने के लिए पहुंची। घटना को कवर करने के लिए मौके पर पहुंची मीडिया को मीट प्लांट के अंदर नहीं घुसने दिया गया। वहीं प्रशासन ने प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर मीट प्लांट की मशीनों को सील कर दिया। याकूब ने कार्रवाई से बचने के लिए बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन अपनी ही फैक्ट्री में रखवा दिया। कार्यकर्ताओं की भीड़ के आगे प्रशासन दिखावे के लिए नतमस्तक हो गया। जिसके बाद केवल मशीनों को सील करके टीम बाहर आ गई।
मीट फैक्ट्री खुद ही बंद कर देने का दावा
प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो याकूब कुरैशी के बेटे और फैक्ट्री के मालिक इमरान याकूब ने हलफनामा दिया है कि वह अपनी फैक्ट्री खुद ही बंद कर देंगे। याकूब कुरैशी के कागजी हलफनामे को आधार मानकर प्रशासन की कार्रवाई पर ब्रेक लग गया और टीम वापस लौट गई। बड़ा सवाल यही है कि अगर फैक्ट्री में सील लगाई जानी थी तो फैक्ट्री में सम्मेलन की अनुमति कैसे दे दी गई।
बिना अनुमति चला बसपा का सम्मेलन
अगर बिना अनुमति के सम्मेलन चल रहा था, तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। आपको बता दें कि याकूब कुरैशी बसपा के लोकसभा प्रभारी हैं। माना जा रहा है कि गठबंधन के टिकट पर याकूब कुरैशी मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। कोर्ट में हार जाने के बावजूद याकूब कुरैशी पर प्रशासन की रहमदिली के लोग अब कई मायने निकाल रहे हैं।
Published on:
13 Feb 2019 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
