30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की संपत्ति रमजान में होगी कुर्क, दो अधिकारियों पर जिम्मेदारी

बसपा सरकार मे मंत्री रहे याकूब कुरैशी की संपत्ति को मेरठ पुलिस रमजान के महीने में कुर्क करेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 22, 2023

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की संपत्ति रमजान में होगी कुर्क, दो अधिकारियों पर जिम्मेदारी

पुलिस हिरासत में याकूब कुरैशी। (फाइल फोटो)

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को पुलिस ने नोटिस भेजकर संपत्ति कुर्की की जानकारी दी है। पुलिस ने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की है। जिसमें मुंडाली, खरखौदा और कोतवाली पुलिस शामिल है। आज बुधवार से संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : दहेज में नहीं मिली जेसीबी मशीन तो पत्नी के साथ किया ऐसा काम


पुलिस ने याकूब की कोठी, जमीन व मर्सिडीज सहित 32 गाड़ियों की जानकारी जुटा ली है। जिन्हें पहले चरण में जब्त करना है। इसके बाद स्कूल, अस्पताल सहित अन्य सामान को जब्त किया जाएगा।

पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब की फैक्टरी में छापा मारकर 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। जहां अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था।

इस मामले में पुलिस ने याकूब, उनकी पत्नी और दोनों बेटों सहित 17 लोगों को नामजद किया गया। मजबूत घेराबंदी के लिए पुलिस ने नवंबर 2022 में गैंगस्टर का मुकदमा लिखाए जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर मुंडाली कर रहे है।

डीएम के आदेश पर गैंगस्टर 14 के तहत याकूब, संजीदा बेगम, इमरान और फिरोज की 31.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां होंगी जब्त, पूर्व मंत्री की 31 करोड़ की संपत्ति चिह्नित

इसके बाद एसएसपी ने कुर्की की कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी की नोडल अधिकारी सीओ किठौर रूपाली राय चौधरी को बनाया गया है।

सीओ किठौर ने बताया है कि सराय बहलीम में दो कोठी, शास्त्रीनगर में दो कोठी, जाहिदपुर गांव, पीपलीखेड़ा, दरियागंज, आड़ सहित दस गांव में जमीन जब्त होगी।


एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। पुलिस ने याकूब और उसके परिवार को नोटिस भेजकर कुर्की की जानकारी दी है।

आज से बुधवार से यह कार्रवाई शुरू की जाएगी। याकूब की अधिकांश संपत्ति शहर में है। जिसके लिए एसपी सिटी को लगाया है। देहात में एसपी देहात को जिम्मेदारी दी गई है।